सोमवार, 8 जून 2015

धौलपुर। सीएमएचओ फिर विवादों में,आॅडियो टेप हुआ वायरल

धौलपुर। सीएमएचओ फिर विवादों में,आॅडियो टेप हुआ वायरल


धौलपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मित्तल से जुड़े ऑडियो वायरल के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। लगातार विवादों से घिरे सीएमएचओ से जुड़ा एक और ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है जिसमे अबकी बार सीएमएचओ साहब नही मिसेज़ सीएमएचओ ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रही एएनएम को डिलेवरी शिफ्ट करने की कह रही है।

dholpur-city-cmho-again-in-controversy-audio-tape-goes-viral-42202

एएनएम को लगातार दे रहे धमकी
दरअसल जब मिसेज सीएमएचओ द्वारा डिलीवरी को सरकारी अस्पताल में दर्शाने की बात कही गई तो एएनएम द्वारा मामला नियम विरुद्ध होने और शहरी क्षेत्र की डिलेवरी ग्रामीण क्षेत्र में दर्शाने पर मना कर दिया। अब सीएमएचओ साहब एएनएम शकीला बानो को पाठ पढ़ाने पर तुले हुए है और रोज किसी न किसी बहाने से परेशान कर रहे है।



10 साल की नौकरी का ये सिला
धौलपुर के बॉडी ब्लाक के बिजौली सब सेंटर पर तैनात एएनएम शकीला बानो पिछले दस साल से इस सेंटर पर तैनात है और ग्रामीणों की सेवा कर रही है। इस सेंटर की साफ-सफाई और अच्छे काम के लिए तीन बार सम्मान भी मिल चूका है। कुछ दिन पहले एएनएम शकीला बानो को फोन आता है कि 'मैं मिसेज सीएमएचओ बोल रही हूं तुम अपने सेंटर पर बाड़ी की एक डिलेवरी को शिफ्ट कर लो जो मेरे घर पर हुई है' शकीला द्वारा नियम विरुद्ध होने पर मना कर दिया गया। अब सीएमएचओ डॉ राजेश मित्तल शकीला को कोई न कोई बहाना बनाकर परेशान कर रहे है। शनिवार को हुई मीटिंग में तो सीएमएचओ ने जिले भर की एएनएम और कर्मचारियों के सामने एएनएम को न केवल लताड़ लगाई बल्कि उसे एपीओ करने के लिए भी ब्लॉक सीएमएचओ को आदेश दिये है। हालाँकि बीसीएमओ शकीला को सही मान रहे है लेकिन अधिकारियों के आदेश की पालना करने पर मजबूर है।



मामले को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को पलीता लग रहा है और अगर कोई भी इसका विरोध करता है तो अधिकारीयों के कोप का भाजन भी होना पड़ रहा है। अब देखना है कि सीएमएचओ से जुड़े अन्य मामलों की तरह यह मामला भी रफा-दफा हो जाता है या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई कार्यवाही करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें