जयपुर। शिक्षा विभाग में मिलीभगत के चलते वर्षों से स्कूलों में जमे शिक्षकों को अब विभाग हिलाने की तैयारी कर चुका है। पूल पद के नाम पर माध्यमिक स्कूलों में टिके हुए करीब 25000 शिक्षकों को विभाग के इस कदम से झटका लगेगा।
शिक्षा विभाग ने पूल पद समाप्त कर दिए हैं। अब इन शिक्षकों को समानीकरण के तहत जरूरत के अनुसार स्कूलों में लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग में प्रारम्भिक शिक्षा के आठवीं तक के अधिकांश स्कूल क्रमोन्नत होकर दसवीं के हो गए हैं।
वर्षों से इन स्कूलों में प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षक भी टिके हुए थे। विभाग में इनके पदों को पूल पद कह कर शिक्षकों को यथावत ही रखा गया, जबकि नियमानुसार वे स्कूल माध्यमिक शिक्षा में आ गए हैं।
पूल पदों को समाप्त किया गया है। इस व्यवस्था के कारण कुछ क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं जबकि अधिकांश जगह पर शिक्षकों की भारी कमी है। इन 25 हजार शिक्षकों को समानीकरण में जरूरत के अनुसार लगाया जाएगा।
वासुदेव देवनानी, शिक्षा राज्य मंत्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें