रविवार, 7 जून 2015

जिला कलक्टर शर्मा ने मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया,



जिला कलक्टर शर्मा ने मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया,

श्रमिकों कों टाॅस्क माप कर कार्य देने के दिए निर्देश,भुगतान की ली जानकारी

अनियमिता बर्दास्त नहीं की जाएगी



जैसलमेर , 7 जून । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रविवार कों पंचायत समिति सम क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर वहां चल रहे महानरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों से भुगतान की जानकारी ली वहीं छाया-पानी व्यवस्थों कों भी देखा। भ्रमण के दौरान तहसीलदार पीताम्बर राठी,विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई भी साथ में थे।

प्रतिदिन टाॅस्क माप कर दें कार्य

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत खुहडी में हरनीया नाडी खुदाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया । यहां स्वीकृत 69 श्रमिकों में से वक्त निरीक्षण मौके पर ली गई हाजरी के समय 56 श्रमिक उपस्थित पायें गए एवं बाकी श्रमिको की मस्टरोल में अनुपस्थिति दर्ज थी । जिला कलक्टर शर्मा नें मेट से कार्य पर 5-5 श्रमिको के समूह बनाकर टाॅस्क के अनुरूप कार्य के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि समूह में कार्य दिया जा रहा हैं। लेकिन मौके पर सही माप देकर श्रमिकों से कार्य नहीं किया गया पाए जाने पर उसे जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं जेटीए व मेट को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन श्रमिकों को टाॅस्क के अनुरुप कार्य कराए ताकि उन्हें पूरी मजदूरी मिलें।

मेट को अनियमितता बरतने पर उसे हटाया

जिला कलक्टर ने इसी प्रकार घोबा में बख्ताराम की नाडी खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया यहां स्वीकृत 63 श्रमिकों में से 48 श्रमिक मौके पर उपस्थित पाए गए एवं बाकी श्रमिकों की मस्टररोल में अनुपस्थिति दर्ज थी। यहां पर महेशाराम द्वारा श्रमिकों को 5-5 के समूह में नाप देकर कार्य नहीं कराया जाना पाया गया तो जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं मौके पर ही विकास अधिकारी को मेट को इस लापरवाही के लिए तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेटीए से श्रमिकों को प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य का माप भी लिरवाया। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिऐ कि वे सभी जेटीए को पाबंद करदें कि वे मनरेगा के प्रत्येक कार्य पर कार्यरत प्रत्येक मेट को श्रमिकों को दिये जाने वाले टाॅस्क के माप के बारे में पूर्ण रुप से पारंगत कर दें एवं यह हिदायत दें कि मेट प्रतिदिन समूहों को नाप करके कार्य देगें। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गलती पायी गई तो जहां मेट को तो तत्काल हटवाया जाएगा एवं वहीं संबंधित जेटीए के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

मांग पर श्रमिकों को लगाए रोजगार पर

जिला कलक्टर ने इन दोनों कार्यो पर कार्यरत महिला श्रमिकों से भुगतान के बारे में विस्तार से पूछताछ की तो उन्होंनंे बताया कि उन्हें समय पर भुगतान मिल रहा हैं। उन्होंने रोजगार मिलने के बारे में भी महिलाओं से जानकारी ली एवं उन्हें बताया कि वे फार्म नम्बर 6 भर कर रोजगार सहायक को अवश्य ही उपलब्ध करवा दें ताकि उन्हें मनरेगा कार्यो पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने श्रमिकों को कहा कि वे टाॅस्क के अनुरुप उन्हें माप कर दिए गय कार्य को समूह के रुप में प्रतिदिन पूरा करें ताकि उन्हें पूरा भुगतान मिलें। उन्होंने मेट को भी निर्देश दिये कि वे कार्य समाप्ति के पश्चात श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य की जानकारी दें एवं यदि काम टाॅस्क के अनुरुप पूरा न हुआ हो तो दूसरे दिवस उसे पूर्ण करवाने की कार्यवाही करें।

जोब कार्ड की जांच की, नक्शा स्थल पर रखें

जिला कलक्टर ने कार्य स्थल पर जोब कार्ड को भी बारीकी से देखा एवं उनमें दर्ज की गयी प्रविष्टियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने मेडिकल किट को भी देखा एवं उस किट में उपलब्ध दवाईयों को भी जांचा एवं साथ ही मेट से एएनएम स्वास्थ्य जांच के लिये आ रही हैं या नहीं उसकी जांच ली। उन्होंने मौके पर कार्य के नक्शे की भी जानकारी ली तो नक्शा मौके पर नहीं पाया गया, इस संबंध में उन्होंने जेटीए को निर्देश दिए कि वे नक्शे को मौके पर उपलब्ध करावें।

अनियमितता पर करें कठोर कार्यवाही

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि नरेगा कार्यो में किसी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करें एवं जो भी मेट फर्जी हाजरी भरता हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें एवं तत्काल उसे हटा कर ब्लैकलिस्टेड करावें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए कार्य स्थल पर छाया व पानी की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने श्रमिकों को समय पर भुगतान करने के कडे़ निर्देश दिए। उन्होंने कार्य स्थल पर कार्य से संबंधित बोर्ड भी डिस्पले कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेटीए कमलेश प्रसाद ,सीताराम ,ग्रामसेवक खुहड़ी दीपाराम भी उपस्थित थे।



जिला कलक्टर शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया,

देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ,सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश



जैसलमेर , 7 जून। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय में लेबर रुम ,प्रयोगशाला ,प्रसूति वार्ड कक्ष , सामान्य वार्ड इत्यादि का भी जायजा लिया। उन्होंने लेब तकनिशियन स्वरुपाराम गर्ग से यहां की जाने वाली निःशुल्क जांचों के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि यहां पर शुगर ,यूरिन ,ब्लड इत्यादि की जांच की जा रही हैं।

जिला कलक्टर ने जीएनएम मंजू यादव से प्रतिदिन चिकित्सालय के ओपीडी के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने औषधी भण्डार एवं औषधी वितरण केन्द्र का भी अवलोकन किया एवं वहां उपलब्ध दवाईयों को देखा एवं साथ ही दवाई कब अवधिपार हो रही हैं उस तिथि को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा वितरण केन्द्र पर किसी भी सूरत में अवधिपार दवाई को नहीं रखें एवं न ही किसी मरीज को दें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होंने जीएनएम से निःशुल्क दवाईयों के उपलब्धता की जानकारी ली तो उसने बताया कि यहां पर 222 प्रकार की निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध हैं एवं मरीजों को समय पर दी जा रही हैं। उन्होंने एएनएम को निर्देश दिए कि वे नरेगा कार्यो पर प्रतिदिन जाकर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच अवश्य ही करें।

जिला कलक्टर ने चिकित्सालयों के शोचालयों को देखा एवं निर्देश दिए कि इनकी नियमित रुप से सफाई की जाएं। उन्होंने चिकित्सालय के सभी वार्डो की सफाई सुचारु रुप से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वार्ड में बैड पर साफ-सुथरी चदरे लगाई जाएं । उन्होंने चिकित्सालय में कराएं जा रहे सुरक्षित प्रसव की भी जानकारी ली। उन्हांेने वैक्सीन कक्ष का भी अवलोकन किया एवं डीफ्रीज में रखे वैक्सीन को भी देखा। उन्होंने बच्चों व गर्भवती महिलाओं के किये जा रहे टीकाकरण की भी जानकारी ली।

जिला कलक्टर को यहां आए मरीजो ने चिकित्सक लगाने का आग्रह किया। इस संबंध में उन्होंने विश्वास दिलाया कि चिकित्सक उपलब्ध होते ही खुहड़ी में प्राथमिकता से व्यवस्था की जाएगी। लैब तकनिशियन ने मीठे पानी का टैंकर टांके में डलवाने का आग्रह किया तो जिला कलक्टर ने तहसीलदार पीताम्बर राठी को निर्देश दिये कि वे कल ही पीने के मीठे पानी का टैंकर डलवा दें।

जिला कलक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिये कि वे चिकित्सालय परिसर की चार दीवारी के अंदर टी गार्ड लगाकर वृक्षारोपण करावें। उन्होंने कणैर ,बोगनवेलिया ,नीम आदि के पौधे बरसात के समय लगाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें