रविवार, 7 जून 2015

31 साल की तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल की हार्टअटैक से मौत

31 साल की तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल की हार्टअटैक से मौत

Image Loading
तेलुगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 31 साल की थीं। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।




आरती के प्रबंधक ने बताया, "आरती मोटापे की समस्या से पीड़ित थीं और उन्हें फेफड़े की बीमारी थी। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।"




आरती ने 2001 में तेलुगू फिल्म 'नुव्वु नाकु नचव' से अभिनय में कदम रखा था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी।




उन्होंने 'नुव्वु लेका नेनु लेनु', 'इंद्रा' और 'वसंतम' फिल्मों में काम किया था। 2005 में सह कलाकार तरुण के साथ प्रेम संबंधों में दरार आने के बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की थी।




आरती ने लगभग 25 फिल्मों में काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'रनम2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरी है।

11

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें