रविवार, 7 जून 2015

जैसलमेर मंलवार को राजमथाई व सीतोड़ाई तथा 10 जून बुधवार को बाहला में लगेगें लोक अदालत शिविर

8 जून सोमवार को सुल्ताना व भैंसड़ा में 9 जून मंलवार को राजमथाई व सीतोड़ाई
 तथा 10 जून बुधवार को बाहला में लगेगें लोक अदालत शिविर
ग्रामवासी उठाए इन शिविरों का पूरा-पूरा लाभ


      जैसलमेर, 7 जून। राजस्व लोक अदालत ‘‘न्याय आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम 2015 अंतर्गत 8 जून सोमवार को जिले केे सुल्ताना व भैंसड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 8 जून सोमवार को सुल्ताना व भैंसड़ा में लगने वाले शिविर में ग्राम पंचायत नेहड़ाई, औला, राजगढ व लूणाकला पंचायतों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
      जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालत के संबंध में जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 9 जून को राजमथाई तथा सीतोड़ाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविर में बांधेवा, धौलासर तथा सुभाषनगर, कपूरिया तथा रामा पंचायतों के प्रकरणों का भी निस्तारण होगा। इसी प्रकार 10 जून बुधवार को केवल एक ग्रामपंचायत मुख्यालय बाहला में लगने वाले शिविर में ग्राम पंचायत बाहला के ही प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
---000---
                                                                  
आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ बचाव व सुरक्षा ,
आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वूर्ण बैठक 8 जून सोमवार को
      
       जैसलमेर, 7 जून। सहायता विभाग के निर्देशानुसार निकट भविष्य में आगामी मानसून के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ बचाव और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारियों एवं कार्ययोजना तैयार करने और आपदा प्रबंधन को लेकर 8 जून, सोमवार को प्रातःकाल 11ः00 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया हैं।
       जिला कलक्टर शर्मा ने इस बैठक में आपदा प्रबन्ध योजना-2015 से संबंधित पदाधिकारीगण को निर्देशित किया हैं कि वे चाहे गए कन्टीजेन्शी प्लान एवं वांछित सूचनाओं सहित आवश्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होवें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें