रविवार, 7 जून 2015

जोधपुर बाड़मेर में दिन का तापमान 44.8 व रात का 29.4 डिग्री



जोधपुर  बाड़मेर में दिन का तापमान 44.8 व रात का 29.4 डिग्री
सप्ताह की शुरुआत में बरसाती मौसम से पारा जहां 35 डिग्री सेल्सियस के पास आ गया था, वहीं सप्ताहांत रविवार तक तापमान दस डिग्री तक उछलकर 45 डिग्री के पास पहुंच गया। सूरज दिनभर आग उगलता रहा। गर्मी से राहत के लिए लोगों को दिनभर कूलर-एसी के सहारे रहना पड़ा। मौसम विभाग ने मंगलवार को बादलों की आवाजाही होने से गर्मी से राहत के संकेत दिए हैं।बाड़मेर और जैसलमेर में भी गर्मी ने क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया। आसमां से बरसे अंगारों में धोरे जल रहे थे। बाड़मेर में दिन का तापमान 44.8 व रात का 29.4 डिग्री मापा गया वहीं जैसलमेर में यह क्रमश: 44.7 व 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया

सूर्यनगरी में रविवार सुबह तापमान 31.8 डिग्री था। भोर के साथ ही सूरज के आंखें तरेरने से लोग गर्मी से हलकान होने लगे। सुबह दस बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया। खुले में काम करने वाले लोग गर्मी के आगे पस्त नजर आए। दोपहर होते होते पारा 44.7 डिग्री पर पहुंच गया। सूर्यास्त के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें