पढ़ाई के तनाव में एक और छात्र ने की खुदकुशी
कोटा बाहर से आकर कोचिंग करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के तनाव में आए दिन खुदकुशी कर रहे हैं। रविवार को भी जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी सार्थक यादव (17) पुत्र भूपेन्द्र अपने नाना के यहां तलवंडी स्थित मकान में रह रहा था। वह मेडिकल की तैयारी के लिए एक माह पहले ही यहां आया था। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके नाना दिनेश यादव उसे बुलाने गए तो देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ है।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइडल नोट मिला है। इसमें उसने पढ़ाई के तनाव से खुदकुशी करने की बात लिखी है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी महावीर नगर स्थित होस्टल में झारखंड निवासी छात्रा निभा तिवारी ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। उसके अगले ही दिन भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में उत्तरप्रदेश के बदायंू निवासी कुलदीप रस्तोगी ने आर्थिक तंगी बताते हुए अपनी पुत्री दीपांशा की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें