नई दिल्ली एयरटेल ग्राहकों को झटका, इंटरनेट हुआ महंगा
दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपनी इंटरनेट सेवा को महंगा करने का प्लान बनाया है। इसके चलते एयरटेल नेे प्रीपेड ग्राहकों को मोबाइल इंटरनेट के 2जी और 3जी डेटा पैक की कीमतें बढ़ा दी है।
साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन रीचार्ज करने पर शुल्क में रियायत की पेशकश भी अब बंद कर दिया है। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट पैक की कीमत बराबर होगी।
सूत्रों के अनुसार कंपनी ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ाई है। एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि रियायती पेशकशें खत्म किए जाने के कारण हमारे ऑनलाइन प्रीपेड इंटरनेट पैक में थोड़ा बदलाव हुआ है।
मसलन कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन की वैधता के साथ 199 रुपए में 2जीबी की 2जी डाटा की सुविधा प्रदान करती थी जिसे अब 28 दिन की वैधता के साथ 1.25 जीबी कर दिया गया है।
वहीं 3जी के मामले में कंपनी अब 28 दिन की वैधता के साथ एक जीबी 3जी डाटा सुविधा 255 रुपए में मुहैया कराएगी। इससे पहले यह 30 दिन की वैधता के साथ 249 रुपए में उपलब्ध था।
दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपनी इंटरनेट सेवा को महंगा करने का प्लान बनाया है। इसके चलते एयरटेल नेे प्रीपेड ग्राहकों को मोबाइल इंटरनेट के 2जी और 3जी डेटा पैक की कीमतें बढ़ा दी है।
साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन रीचार्ज करने पर शुल्क में रियायत की पेशकश भी अब बंद कर दिया है। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट पैक की कीमत बराबर होगी।
सूत्रों के अनुसार कंपनी ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ाई है। एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि रियायती पेशकशें खत्म किए जाने के कारण हमारे ऑनलाइन प्रीपेड इंटरनेट पैक में थोड़ा बदलाव हुआ है।
मसलन कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन की वैधता के साथ 199 रुपए में 2जीबी की 2जी डाटा की सुविधा प्रदान करती थी जिसे अब 28 दिन की वैधता के साथ 1.25 जीबी कर दिया गया है।
वहीं 3जी के मामले में कंपनी अब 28 दिन की वैधता के साथ एक जीबी 3जी डाटा सुविधा 255 रुपए में मुहैया कराएगी। इससे पहले यह 30 दिन की वैधता के साथ 249 रुपए में उपलब्ध था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें