बुधवार, 13 मई 2015

समदड़ी । आठ बजे बाद भी मिलती है शराब,समदड़ी मे मनमर्जी के मयखाने

समदड़ी । आठ बजे बाद भी मिलती है शराब,समदड़ी मे मनमर्जी के मयखाने

रिपोर्ट :- सुनील दवे/समदड़ी

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में इसे कानून की दलाली कहिए या शराब व्यावसाईयों की जी हुजूरी लेकिन इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता कि रात आठ बजे बाद भी पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से संचालित हो रहीं है शराब की बिक्री पूर्व सरकार ने सम्पूर्ण राज्य में रात आठ बजे बाद शराब बंद की है लेकिन समदड़ी में रात आठ बजे बाद शराब माफिया का कब्जा होता है। 


रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर सरकारी पाबंदी कागजी नजर आती है आबकारी महकमा और पुलिस दोनों ऑखे मुंद रखी है इसका सिधा फायदा शराब ठेकेदारों को मिल रहा है। रात आठ बजे के बाद अपनी मन-मानी रेट पर शराब बेची और खरीदी जाती है । शराबी शराब पी कर समदड़ी जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर हुड़दंग करते है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।आबकारी विभाग क्यों है खामोश: समदड़ी क्षेत्र में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी और पुलिस महकमा खामोश नजर आ रहा है।रात्री आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर सरकारी पाबंदी कागजी नजर आती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें