उदयपुर। आरटीओ की पिटाई के डर से ट्रक चालक पुलिया से कूदा, हुई मौत
उदयपुर। आरटीओ की फ्लाइंग की पिटाई के डर से भागे एक ट्रक चलाक उदयपुर की देबारी पुलिया से गिर गया। नीने गिरने से चालक की मौत हो गई। वारदात के बाद आरटीओ की फ्लाइंग वहां से भाग निकली, घटना के समय आरटीओ की गाड़ी में कौन तैनात था। इस बात का प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को भी पता नहीं। घटना के बाद बुधवार सुबह रेती एसोसिएशन के पदाधिकारी और परिजन शव लेकर आरटीओ ऑफिस पंहूच गए। घण्टों तक मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल पर इन लोगों ने चालान काटा, लेकिन जब चालक मनोहर सिंह जबरन ली गई चालान राशि नहीं दे पाया, तो इन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के चक्कर में मनोहर सिंह भागा और पुलिया से कूद गया। गिरते ही मनोहर की मौत हो गई। परिवहन विभाग के तथाकथित अधिकारी मौके से फरार हो गए।
परिवहन अधिकारी भंवर लाल को भी पता नहीं है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर विभाग का कौन अधिकारी मौजूद था। पुलिस ने समझाइश कर परिजनों से आरटीओ में रखे शव को हटवाया। मृतक के परिजनों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
उदयपुर। आरटीओ की फ्लाइंग की पिटाई के डर से भागे एक ट्रक चलाक उदयपुर की देबारी पुलिया से गिर गया। नीने गिरने से चालक की मौत हो गई। वारदात के बाद आरटीओ की फ्लाइंग वहां से भाग निकली, घटना के समय आरटीओ की गाड़ी में कौन तैनात था। इस बात का प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को भी पता नहीं। घटना के बाद बुधवार सुबह रेती एसोसिएशन के पदाधिकारी और परिजन शव लेकर आरटीओ ऑफिस पंहूच गए। घण्टों तक मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल पर इन लोगों ने चालान काटा, लेकिन जब चालक मनोहर सिंह जबरन ली गई चालान राशि नहीं दे पाया, तो इन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के चक्कर में मनोहर सिंह भागा और पुलिया से कूद गया। गिरते ही मनोहर की मौत हो गई। परिवहन विभाग के तथाकथित अधिकारी मौके से फरार हो गए।
परिवहन अधिकारी भंवर लाल को भी पता नहीं है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर विभाग का कौन अधिकारी मौजूद था। पुलिस ने समझाइश कर परिजनों से आरटीओ में रखे शव को हटवाया। मृतक के परिजनों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें