बाडमेर शिव क्षेत्र में 40 पशु शिविर स्वीकृत
बाडमेर, 7 अप्रेल। आपदा प्रबन्धन एवं स हायता विभाग द्वारा बाडमेर जिले के लिए स्वीकृत 40 पशु शिविरों के अनुसरण में तहसील शिव में विभिन्न स्थानों पर 40 पशु शिविर स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटडा में तालों का पार (हुकमसिंह की ढाणी पुराना पशु शिविर बाडा), तालों का गांव (पुराना पशु शिविर का बाडा), रामपुरा (सार्वजनिक टयूब वेल के पास) पाबुपुरा (सार्वजनिक होदी के पास) कोटडा द्वितीय (सार्वजनिक टांका हेमसिंह की ढाणी) व जालीला (देशलसिंह की ढाणी) जुनेजों की बस्ती ग्राम पंचायत में आदर्श बस्ती, सरगीलापार व धोलकिया, स्वामी का गांव ग्राम पंचायत में आन्तरा (जुजा फकीर की ढाणी), सूजाणियों की ढाणी, मतुओं कीढाणी व काने का गांव (संतोकाणियों की ढाणी), हाथीसिंह का गांव ग्राम पंचायत में मतुजा, मैगे का गांव, रावतका गांव, हाथीसिंह का गांव द्वितीय) व जसे का गांव (द्वितीय), हडवा ग्राम पंचायत में हडवा (द्वितीय) भैरूपुरा, हडवेचा (बाधेवा ढाणी) हडवेचा (द्वितीय)व हडवा (बवरला की ढाणी), गूंगा ग्राम पंचायत में गूंगा (द्वितीय), गूंगा (गुलाणी एवं डाउवाणियों की ढाणी) गूंगा (गोकलाणी एवं मंगलाव कुम्हारों की ढाणी) व चक गूंगा, बालासर ग्राम पंचायत में लीकडी, लीकडी (द्वितीय), मांगीणी, रूघानाडा व मांगीणी (शिवभाखरी), झाफलीकला ग्राम पंचायत में झाफलीकला (द्वितीय राजपूतों की बस्ती), नागणासर, झाफलीखुर्द, चक नेगरडा, नेगरडा (द्वितीय शोभाणियों की ढाणी) व भवरीसर (द्वितीय हाजी हमीर की ढाणी) तथा निम्बला ग्राम पंचायत में भगवानोणियों की ढाणी व निम्बला (द्वितीय) में स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
पर्यटन स्थायी समिति की बैठक 13 को
बाडमेर, 7 अप्रेल। जिला स्तरीय पर्यटन स्थायी समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 13 अप्रेल को अपरान्ह 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
संबंधित अधिकारियों को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के कार्यो अनुसार एजेण्डा सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
आठवीं वैकल्पिक बोर्ड
के सत्रांक आनलाईन
बाडमेर, 7 अप्रेल। आठवीं वैकल्पिक बोर्ड के सत्रांक आनलाईन किए जाएगे।
डाईट प्रधानाचार्य खेताराम चैधरी ने बताया कि अष्टम् बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा 2015 के सत्रांक आनलाईन भरने हेतु बोर्ड वेबसाइट 10 अपै्रल तक खुली रहेगी। इस अवधि के मध्य सभी विद्यालयों को अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक आनलाईन इन्द्राज कर लाॅक करना अनिवार्य है। जिसकी संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित हार्ड काॅपी डाईट बाड़मेर में अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी।
विद्यार्थियों के आवेदन-पत्रों में त्रुटि मंे संशोधन हेतु संस्था प्रधान आवश्यक संशोधन निर्धारित प्रारूप में भरकर 10 अपै्रल तक अनिवार्य रूप से डाईट में जमा करावें। इसके पश्चात् प्राप्त संशोधनो पर विचार नहीं किया जायेगा।
-0-
बाडमेर, 7 अप्रेल। आपदा प्रबन्धन एवं स हायता विभाग द्वारा बाडमेर जिले के लिए स्वीकृत 40 पशु शिविरों के अनुसरण में तहसील शिव में विभिन्न स्थानों पर 40 पशु शिविर स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटडा में तालों का पार (हुकमसिंह की ढाणी पुराना पशु शिविर बाडा), तालों का गांव (पुराना पशु शिविर का बाडा), रामपुरा (सार्वजनिक टयूब वेल के पास) पाबुपुरा (सार्वजनिक होदी के पास) कोटडा द्वितीय (सार्वजनिक टांका हेमसिंह की ढाणी) व जालीला (देशलसिंह की ढाणी) जुनेजों की बस्ती ग्राम पंचायत में आदर्श बस्ती, सरगीलापार व धोलकिया, स्वामी का गांव ग्राम पंचायत में आन्तरा (जुजा फकीर की ढाणी), सूजाणियों की ढाणी, मतुओं कीढाणी व काने का गांव (संतोकाणियों की ढाणी), हाथीसिंह का गांव ग्राम पंचायत में मतुजा, मैगे का गांव, रावतका गांव, हाथीसिंह का गांव द्वितीय) व जसे का गांव (द्वितीय), हडवा ग्राम पंचायत में हडवा (द्वितीय) भैरूपुरा, हडवेचा (बाधेवा ढाणी) हडवेचा (द्वितीय)व हडवा (बवरला की ढाणी), गूंगा ग्राम पंचायत में गूंगा (द्वितीय), गूंगा (गुलाणी एवं डाउवाणियों की ढाणी) गूंगा (गोकलाणी एवं मंगलाव कुम्हारों की ढाणी) व चक गूंगा, बालासर ग्राम पंचायत में लीकडी, लीकडी (द्वितीय), मांगीणी, रूघानाडा व मांगीणी (शिवभाखरी), झाफलीकला ग्राम पंचायत में झाफलीकला (द्वितीय राजपूतों की बस्ती), नागणासर, झाफलीखुर्द, चक नेगरडा, नेगरडा (द्वितीय शोभाणियों की ढाणी) व भवरीसर (द्वितीय हाजी हमीर की ढाणी) तथा निम्बला ग्राम पंचायत में भगवानोणियों की ढाणी व निम्बला (द्वितीय) में स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
पर्यटन स्थायी समिति की बैठक 13 को
बाडमेर, 7 अप्रेल। जिला स्तरीय पर्यटन स्थायी समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 13 अप्रेल को अपरान्ह 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
संबंधित अधिकारियों को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के कार्यो अनुसार एजेण्डा सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
आठवीं वैकल्पिक बोर्ड
के सत्रांक आनलाईन
बाडमेर, 7 अप्रेल। आठवीं वैकल्पिक बोर्ड के सत्रांक आनलाईन किए जाएगे।
डाईट प्रधानाचार्य खेताराम चैधरी ने बताया कि अष्टम् बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा 2015 के सत्रांक आनलाईन भरने हेतु बोर्ड वेबसाइट 10 अपै्रल तक खुली रहेगी। इस अवधि के मध्य सभी विद्यालयों को अपने विद्यालय के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक आनलाईन इन्द्राज कर लाॅक करना अनिवार्य है। जिसकी संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित हार्ड काॅपी डाईट बाड़मेर में अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी।
विद्यार्थियों के आवेदन-पत्रों में त्रुटि मंे संशोधन हेतु संस्था प्रधान आवश्यक संशोधन निर्धारित प्रारूप में भरकर 10 अपै्रल तक अनिवार्य रूप से डाईट में जमा करावें। इसके पश्चात् प्राप्त संशोधनो पर विचार नहीं किया जायेगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें