सोमवार, 12 जनवरी 2015

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सोमवार को 41 नामांकन पत्र दाखिल किए



पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सोमवार को 41 नामांकन पत्र दाखिल किए
बाडमेर, 12 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के तहत सोमवार को द्वितीय चरण के अन्तिम दिन जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन हेतु 41 नामांकन पत्र दाखिल किए गयें।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में निर्दलीय विमला कंवर व इंडियन नेशनल कांग्रेस से विमला कंवर ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 में निर्दलीय मोहनलाल, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से मृदू रेखा, भारतीय जनता पार्टी से जोगाराम, भारतीय जनता पार्टी से चैनाराम, निर्दलीय प्रेमाराम व निर्दलीय मुकेश कुमार, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 में भारतीय जनता पार्टी से खेताराम, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनुदेवी, भारतीय जनता पार्टी से मीनादेवी व निर्दलीय कमला, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 में निर्दलीय उगराराम गोदारा, भारतीय जनता पार्टी से नरसिंह ने 2, इंडियन नेशनल कांग्रेेस से बींजाराम, निर्दलीय बींजाराम, निर्दलीय पोलाराम, भारतीय जनता पार्टी से पनाराम, निर्दलीय पनाराम, भारतीय जनता पार्टी से प्रमोद, निर्दलीय हीराराम व भारतीय जनता पार्टी से धरमाराम, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 में भारतीय जनता पार्टी से देवेन्द्र चैधरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सोहनलाल, निर्दलीय जेठाराम, निर्दलीय भगवानाराम ने 2 व इंडियन नेशनल कांग्रेस से भुवनेश, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से गीता व भारतीय जनता पार्टी से विजयलक्ष्मी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 36 से निर्दलीय नरपतसिंह व बहुजन समाज पार्टी से चन्द्र प्रकाश तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 में भारतीय जनता पार्टी से निर्मला ने 2, भारतीय जनता पार्टी से सुमित्रा ने एक, निर्दलीय ममता , इंडियन नेशनल कांग्रेस से ममता, बहुजन समाज पार्टी से नीता, निर्दलीय नीता व निर्दलीय सुमित्रा ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

-0-












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें