बाडमेर मेगा लोक अदालत का आयोजन
बाडमेर, 12 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशा नुसार बाड़मेर स्थित सभी न्यायालयों में दिनांक 12-01-2015 से 17-01-2015 तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार 12.जनवरी को मेगा लोक अदालत के पहले दिन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, अति0 मुख्य न्यायिक मजि0 न्यायालय, न्यायिक मजि0 न्यायालय, अति0 न्यायिक मजि0 न्यायालय, ग्राम न्यायालय, बाड़मेर व चैहटन स्थित सभी न्यायालयों में कुल 59 प्रकरणों का निस्तारण मेगा लोक अदालत में किया गया।
इसी संदर्भ में सोमवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन करते हुए पीठासीन अधिकारी एम. आर. सुथार, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति,(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), बाडमेर, हरिवल्लभ खत्री मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, सूश्री शैल कुमारी सोलंकी, अति0मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, शेर सिंह मीणा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, ललित डाबी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, चैहटन, सूश्री अनुराधा दाधीच, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, श्रीमती स्वाति परेवा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, बाड़मेर के अतिरिक्त मेगा लोक अदालत के सदस्यगण एवं स्थानीय बार एसोसियेशन के अध्यक्ष धनराज जोशी ,वरिष्ठ अधिवक्तागण मदनलाल सिंघल, करनाराम चैधरी, कन्हैयालाल जैन, किरण मंगल, यज्ञदत जोशी व अपर लोक अभियोजक गणपत गुप्ता, सहायक लोक अभियोजक व बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्तागण एवं पक्षकारान ने रूची लेकर कई प्रकरणों में आपसी समझाईश से राजीनामा करवाते हुए फैसले करवाये ।
बाडमेर, 12 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशा नुसार बाड़मेर स्थित सभी न्यायालयों में दिनांक 12-01-2015 से 17-01-2015 तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार 12.जनवरी को मेगा लोक अदालत के पहले दिन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, अति0 मुख्य न्यायिक मजि0 न्यायालय, न्यायिक मजि0 न्यायालय, अति0 न्यायिक मजि0 न्यायालय, ग्राम न्यायालय, बाड़मेर व चैहटन स्थित सभी न्यायालयों में कुल 59 प्रकरणों का निस्तारण मेगा लोक अदालत में किया गया।
इसी संदर्भ में सोमवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन करते हुए पीठासीन अधिकारी एम. आर. सुथार, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति,(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), बाडमेर, हरिवल्लभ खत्री मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, सूश्री शैल कुमारी सोलंकी, अति0मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, शेर सिंह मीणा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, ललित डाबी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, चैहटन, सूश्री अनुराधा दाधीच, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाडमेर, श्रीमती स्वाति परेवा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, बाड़मेर के अतिरिक्त मेगा लोक अदालत के सदस्यगण एवं स्थानीय बार एसोसियेशन के अध्यक्ष धनराज जोशी ,वरिष्ठ अधिवक्तागण मदनलाल सिंघल, करनाराम चैधरी, कन्हैयालाल जैन, किरण मंगल, यज्ञदत जोशी व अपर लोक अभियोजक गणपत गुप्ता, सहायक लोक अभियोजक व बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्तागण एवं पक्षकारान ने रूची लेकर कई प्रकरणों में आपसी समझाईश से राजीनामा करवाते हुए फैसले करवाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें