सोमवार, 12 जनवरी 2015

बाडमेरपंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सूखा दिवस घोषित


बाडमेरपंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सूखा दिवस घोषित
बाडमेर, 12 जनवरी। कलक्टर एवं जिला मजिटेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के मद्दे नजर जिले में चुनावी क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
 
आदेशानुसार प्रथम चरण में पंचायत समिति सिवाना, बालोतरा, पाटोदी, धोरीमना, गिडा एवं गुडामालानी चुनाव क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधि में 14 जनवरी को सायं 5.00 बजे से 18 जनवरी तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में पंचायत समिति कल्याणपुर, समदडी, गडरारोड, सिणधरी, शिव एवं बाडमेर चुनाव क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में 20 जनवरी को सायं 5.00 बजे से 24 जनवरी तक तथा तृतीय चरण में पंचायत समिति धनाऊ, सेडवा, बायतु, चैहटन एवं रामसर चुनाव क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधि क्षेत्र में 28 जनवरी को सायं 5.00 बजे से 1 फरवरी, 2015 तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान उपरोक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेद्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें