बाड़मेर। अव्यवस्था में भी 100 महिलाओं ने कराई नसबंदी
बाड़मेर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक केंद्र में शनिवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सिणधरी में 67 एवं होडू में 25 महिलाओं की नसबंदी की गई। इसी तरह अजीज में आयोजित शिविर में 7 महिलाओं की नसबंदी की गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज भी नसबंदी के शिविर धोरीमन्ना, जासोल, खंडप में लगाए जाएंगे।
रहा अव्यवस्था का आलम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने विश्राम गृह को स्टोर के रूप में उपयोग करने से नसबंदी के लिए आने वाली महिलाओं व उनके परजिन को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं दिन भर परिसर में पेड़ों व भवनों की छाया में बैठी रही एवं विश्राम गृह पर ताला लटकता रहा। -
बाड़मेर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक केंद्र में शनिवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सिणधरी में 67 एवं होडू में 25 महिलाओं की नसबंदी की गई। इसी तरह अजीज में आयोजित शिविर में 7 महिलाओं की नसबंदी की गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज भी नसबंदी के शिविर धोरीमन्ना, जासोल, खंडप में लगाए जाएंगे।
रहा अव्यवस्था का आलम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने विश्राम गृह को स्टोर के रूप में उपयोग करने से नसबंदी के लिए आने वाली महिलाओं व उनके परजिन को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं दिन भर परिसर में पेड़ों व भवनों की छाया में बैठी रही एवं विश्राम गृह पर ताला लटकता रहा। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें