रविवार, 12 अक्टूबर 2014

फिरोजाबाद प्रेमी संग मिलकर कीपति की हत्या, प्रेमी को भी मार डाला -



फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी प्रेमी की भी हत्या कर दी।
double murder case in firozabad


पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि भदेहसरा निवासी किशोरीलाल की पत्नी गोमती के सुनील उर्फ गुडडू के साथ प्रेम संबंध थे। शुक्रवार रात गोमती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति किशोरी लाल की हत्या कर दी।




घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने तड़के गोमती तथा उसके प्रेमी सुनील को मारा पीटा। जिससे सुनील की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। हत्यारोपी गोमती को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हाकिम सिंह, भानु प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें