रविवार, 12 अक्टूबर 2014

समरसता का द्वार स्वर्ण मंदिर



विभिन्न पंथों के बीच समरसता का अनुपम संदेश देता सिखों की आस्था का प्रमुख केंद्र स्वर्ण मंदिर अमृतसर में स्थित है, जहां जाति-मजहब आदि सभी दीवारों को लांघ लोग एक पंगत में बैठकर लंगर छकते हैं।

इस तीर्थ के निर्माण का प्रारंभ चौथे गुरु रामदास जी ने कराया, जिसे पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी ने पूर्णता प्रदान की। उन्होंने ही स्वयं सहित चारों गुरुओं और अन्य भक्तों की वाणी संकलित कर श्री गुरुग्रंथ साहिब का सृजन किया और उन्हें यहां हरिमंदिर साहिब में प्रतिष्ठित किया।

महाराजा रणजीत सिंह ने मुख्य भवन दरबार साहिब के ऊपरी हिस्से को चार सौ किलो सोने से मढ़वाया था। समीप ही जलियांवाला बाग है, जो शहादत के अनुपम उदाहरण के कारण राष्ट्रीय तीर्थ है। ननकाना साहिब (पाकिस्तान), दमदमा

साहिब, आनंदपुर साहिब (पंजाब), नांदेड़ (महाराष्ट्र), पटना साहिब (बिहार), पौंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश), हेमकुंड साहिब (उत्तराखंड), गुरुद्वारा शीशगंज (दिल्ली) आदि सिखों के प्रमुख आराधना स्थल हैं।

साभार : देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें