रविवार, 12 अक्टूबर 2014

औरैया। उत्तर प्रदेश एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने ली किशोरी की जान



औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने एक किशोरी के घर में घुसकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
teenage girl shot dead at home by a youth



औरैया पुलिस के अनुसार, कस्बे के एरवाटीकुर निवासी राम प्रताप अवस्थी की 14 वर्षीय बेटी निशा कस्बे के ही गांधी इंटर कालेज में हाईस्कूल में पढ़ती थी। पड़ोस में रहने वाले रामनरेश कमल का 27 वर्षीय बेटा अजय कमल उससे एक तरफा प्यार करता था।




अजय कस्बे में ही बिसातखाने की दुकान चलाता है। इस बात का पता चलने पर निशा के घरवालों ने अजय को चेतावनी भी दी थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम अजय तमंचा लेकर निशा के घर में घुस गया। निशा उस समय पढ़ाई कर रही थी।




अजय ने उससे बात करने की कोशिश की तो निशा ने विरोध कर दिया। बस इसी बात पर अजय ने उसको गोली मार दी। गोली लगने से निशा की मौके पर ही मौत हो गई।




घटना के बाद आरोपी अजय मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर निशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल आरोपी अजय की तलाश में लगी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें