सोमवार, 19 मई 2014

मोदी को फांसी देने की मांग करने वाले ओवैसी की हत्या की साजिश -



नई दिल्ली। देश के भावी पीएम नरेंद्र मोदी को फांसी देने की मांग करने वाले एमआईएम के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है।

four men arrested to plot akbaruddin owaisi murder 

बेंगलुरू पुलिस ने ओवैसी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी कब हुई, इस बारे में नहीं बताया गया है।

सूत्रों के अनुसार, अनंतपुर जिले के हिंदूपुर में मुख्य साजिशकर्ता के गिरि और उसका एक सहयोगी से बचकर भागते समय घायल हो गए। गिरि के अलावा अभी अन्य 3 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। संभवत: इन चारों को ओवैसी की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में इन चारों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसने इनको सुपारी दी थी।

गौरतलब है कि 2011 में हैदराबाद में भी ओवैसी की हत्या की कोशिश की गई थी। उस दौरान उनको गोली मारी गई थी और चाकू से हमला किया गया था। हालांकि एक सुरक्षाकर्मी ने उनका बचाव किया और उनकी जान बच गई। ओवैसी आंध्र प्रदेश के चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें