सोमवार, 19 मई 2014

50 हजार लेकर बनीं 3 दिन की दुल्हन



जयपुर। हरमाड़ा के एक परचून दुकानदार ने धूमधाम से दो बेटों की शादी की। सात लाख रूपए के खर्चे के बाद दुल्हनें घर लेकर आए। अभी घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे कि शादी की तीसरी रात ही दुल्हनें घर से खिसकने लगी तो परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया।

fake bride racket busted in jaipur 
पूछताछ में पता चला कि दोनों शादीशुदा हैं और 50-50 हजार रूपए में तीन दिन के लिए किराए पर लाई गई थीं। अब पीडित की शिकायत पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने दुल्हनों को जेल भेज दिया। गिरोह का सरगना रिमांड पर है।

पुलिस के मुताबिक पीडित गिरधारी लाल हरमाड़ा के गणेश नगर का रहने वाला है। गिरधारी ने बताया कि 13 मई को मुरलीपुरा के एक मैरिज गार्डन में दोनों बेटों की शादी संपन्न हुई। दुल्हनें घर आने के बाद 16 मई की देर रात भागने की फिराक में थीं कि परिजनों ने पकड़ लिया।

पूछताछ की तो दोनों ने खुलासा किया कि वे शादीशुदा हैं और दोनों के दो-दो बच्चे हैं। दिल्ली की रहने वाली दुल्हनों ने बताया कि उन्हें तीन दिन की दुल्हन बनने के लिए धन्नाराम 50-50 हजार में जयपुर लाया था। इस पर पुलिस ने गिरोह के सरगना धन्नाराम को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

पांच मई को कराई थी गोद भराई

गिरधारी लाल ने बताया कि धन्नाराम ने बेटों का रिश्ता भरतपुर की दो बहनों से कराने की बात कही थी। इस पर 5 मई को भरतपुर में दो लड़कियों की गोद भराई भी की गई। फेरों के दौरान जब दूसरी लड़कियां दिखीं तो धन्नाराम से पूछने पर उसने बताया कि पहले दिखाई लड़कियों की शादी दूसरी जगह हो गई है। ऎसे में बात खराब न हो इसलिए ये लड़कियां अब तुम्हारे बेटों की दुल्हन बनेंगी। धन्नाराम पीडित से सवा सात लाख रूपए भी शादी का खर्चा बताकर ले गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें