प्रजापत समाज के विकास में कमी नहीं रहेगी : मानवेंद्र
सिणधरी
प्रजापति जागृति संस्थान के बैनर तले रविवार को जिला स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में शिव विधायक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के विकास व उत्थान में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के विकास में भागीदार बनें। सामाजिक विकास के लिए शिक्षा की अहम भूमिका है। आमजन को शिक्षा का महत्व समझना होगा।बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। आज का युवा नशा प्रवृत्ति में जकड़ता जा रहा है। एक चाय कप, एक चिमटी जर्दा का गुलाम है। उन्होंने भावी पीढ़ी को नशामुक्त कर मुख्य धारा से जोडऩे की बात कही।सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि प्रजापति समाज पर हमें गर्व है, समाज ने हमेशा एकता का संदेश दिया है। गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही शिक्षा को संस्कार से जोडऩे का आह्वान किया। अमराराम चौधरी ने प्रजापति समाज के विकास में
हमेशा साथ रहने का भरोसा दिलाया।
पालनपुर के पूर्व विधायक गोविंद भाई, धानेरा से पनाभाई बालोदिया, बाड़मेर से बलराम प्रजापत, व्यवसायी चैनाराम परमार, मोहनलाल भोमरिया का स्वागत किया। संस्थान के जिलाध्यक्ष गोविंद गुंगावण, बाबूलाल चांदोरा, देवाराम सियोटा, हनुमान, दौलतराम, विशनाराम मालवीय, शंकरलाल गोयल, भंवरलाल, छगनलाल गोयल, खेताराम, चुन्नीलाल टाक, चंपालाल गोयल, जयराम मीणा, किशनाराम सियोटा, पारसमल कार्यक्रम में शरीक हुए। धोरीमन्ना की पेंपो भोमरिया ने सामाजिक जागृति पर विचार व्यक्त किए।
चाडो की ढाणी आईमाता मंदिर के महंत जती प्रेमगिरी, भूंका भगतसिंह श्री यादे मंदिर के महंत निर्मलदास ने आशीर्वाद दिया।
चाडो की ढाणी आईमाता मंदिर के महंत जती प्रेमगिरी, भूंका भगतसिंह श्री यादे मंदिर के महंत निर्मलदास ने आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें