सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

बाड़मेर शिव सर्वांगीण विकास का मुख्य आधार शिक्षा : मानवेंद्र


बाड़मेर शिव सर्वांगीण विकास का मुख्य आधार शिक्षा : मानवेंद्र  



राउमावि हरसाणी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि शिव विधायक कर्नल मानवेंद्रसिंह ने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास का मुख्य आधार शिक्षा है। शिक्षा से ही समाज की नई सोच विकसित होता है। तालीम के बिना इस दुनिया में कोई सफलता हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विद्यालय, चिकित्सा,पेयजल एवं गांव की हर समस्या का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा ने भी संबोधित किया। संस्थान प्रधान भूरसिंह भाटी ने आगंतुकों का आभार जताया। 

 विद्यार्थी कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर सफलता अर्जित करें

बाड़मेर. राजकीय अंबेडकर अजा जजा छात्रावास में रविवार को 12वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह एवं वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन एवं अध्यक्षता भील समाज जिलाध्यक्ष भूराराम महाबार ने की। विधायक मेवाराम ने कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर सफलता अर्जित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लड़के होनहार होते हैं। जिन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं होने से वो बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। विधायक ने कहा कि अब सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर शिक्षा पर जोर दे रही हैं। 
उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान कहा। विधायक ने छात्रावास में तकनीकी सुविधा के लिए एक लाख रुपए एवं पेयजल के लिए हैंडपंप देने की घोषणा की। कार्यक्रम को भील समाज अध्यक्ष भूराराम एवं वीराराम भुरटिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर छात्रावास वार्डन भगवानाराम, सचिव जोगाराम, तिल्लाराम पन्नू, नख्ताराम, राजूराम भील, सुरेश वाघेला, मेवाराम भील, मोहनलाल खारा एवं अर्जुन भील, मगाराम भील सहित अन्य मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें