पेरिस। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मशहूर पॉप सिंगर बियोन्स के बीच अफेयर की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फ्रांसीसी मीडिया में यह खबर आई है। ओबामा (52) और बियोन्स (32) पहले से शादीशुदा हैं।
ओबामा कई बार सार्वजनिक तौर पर इस पॉप सिंगर की सराहना कर चुके हैं। फ्रांस के नामी फोटोग्राफर पास्कल रोस्टैन ने इस बारे में कहा, अमरीका के नामी अखबार "वाशिंगटन पोस्ट" के पास ओबामा और बियोन्स के बारे में काफी जानकारी है और वह जल्द ही इसे प्रकाशित करने वाला है। हालांकि, वाशिंगटन पोस्ट ने इस खबर तथा प्रकाशन करने संबंधी रोस्टैन के दावे को पूरी तरह निराधार है।
सुर्खियों भी बटोरी
ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार, फ्रांस में भी पास्कल के दावे को खासी तवज्जो दी जा रही है। फ्रांस के दो नामी अखबार, ले फिगारो और ले पॉइंट ने पास्कल की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया। कहा तो ये भी जा रहा है कि मिशेल और ओबामा के बीच भी इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ओलांद मामले में सही साबित
पास्कल वही फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद के बारे में खुलासा किया था कि वह कई साल से साथ रही रहीं अपने प्रेमिका वैलेरी ट्रीअरवेलर को छोड़ अभिनेत्री जूली गाएट से इश्क लड़ा रहे हैं। बाद में पास्कल का खुलासा सही साबित हुआ।
ओबामा कई बार सार्वजनिक तौर पर इस पॉप सिंगर की सराहना कर चुके हैं। फ्रांस के नामी फोटोग्राफर पास्कल रोस्टैन ने इस बारे में कहा, अमरीका के नामी अखबार "वाशिंगटन पोस्ट" के पास ओबामा और बियोन्स के बारे में काफी जानकारी है और वह जल्द ही इसे प्रकाशित करने वाला है। हालांकि, वाशिंगटन पोस्ट ने इस खबर तथा प्रकाशन करने संबंधी रोस्टैन के दावे को पूरी तरह निराधार है।
सुर्खियों भी बटोरी
ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अनुसार, फ्रांस में भी पास्कल के दावे को खासी तवज्जो दी जा रही है। फ्रांस के दो नामी अखबार, ले फिगारो और ले पॉइंट ने पास्कल की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया। कहा तो ये भी जा रहा है कि मिशेल और ओबामा के बीच भी इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
ओलांद मामले में सही साबित
पास्कल वही फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद के बारे में खुलासा किया था कि वह कई साल से साथ रही रहीं अपने प्रेमिका वैलेरी ट्रीअरवेलर को छोड़ अभिनेत्री जूली गाएट से इश्क लड़ा रहे हैं। बाद में पास्कल का खुलासा सही साबित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें