बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

सांचौर में 18 किलो अफीम जब्त, दो जने गिरफ्तार


सांचौर में 18 किलो अफीम जब्त, दो जने गिरफ्तार



सांचौर (जालोर)  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर यूनिट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को थाना क्षेत्र के लाछड़ी गांव के पास से दो जनों के कब्जे से 18 किलो अफीम बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, अफीम की अनुमानित कीमत 9 लाख आंकी गई है।
ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर एन. चंपावत ने बताया कि रानीवाड़ा-सांचौर रोड स्थित लाछड़ी गांव की सरहद में स्विफ्ट गाड़ी को अफीम सहित जब्त कर आरोपी प्रतापगढ़ निवासी कन्हैयालाल पाटीदार व मोतीलाल पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रिश्ते में चाचा भतीजे है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की काफी दिनों से इनके खिलाफ तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। आरोपी गुजरात बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी करते हैं।
एलपीजी टैंक में छिपा रखी थी अफीम
अफीम तस्करों पर ब्यूरो की लंबे समय से नजर थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी की तलाशी की। आरोपियों ने तस्करी के लिए गाड़ी के एलपीजी टैंक में अफीम छिपा रखी थी। टीम ने गहन जांच की तो टंकी में अफीम मिली। जिसपर पुलिस ने अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर जोधपुर ले गए।

सांचौर में होनी थी डिलेवरी
जोनल डायरेक्टर ने बताया कि आरोपियों से अफीम को लाछड़ी के पास रानीवाड़ा रोड सांचौर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अफीम मंदसौर से लाया गया था और इसकी डिलेवरी सांचौर में ही होनी थी। अफीम तस्करी को लेकर ब्यूरो को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने विशेष नजर रखते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद एनडीपीएस मामलात जोधपुर न्यायालय जोधपुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें