सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

एक स्कूल, जहां है भूतों का बसेरा?

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले के पीपूल तहसील में एक सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ने नहीं जा रहे हैं।

इसकी वजह बताई जा रहा है स्कूल में भूतों का बसेरा। इसके चलते पिछले कई दिन से बच्चों ने डर के मारे स्कूल जाना छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 8 के विद्यार्थी तुलसीराम, कक्षा 6 के धर्मराज, कक्षा 7 के श्योराम गत दिनों विद्यालय पढ़ने गए, तो अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े।

इसके बाद उन्होंने बच्चों को उनके मां-बाप ने विद्यालय भेजना बंद किया है। इस बात के गांव में फैलने से अन्य अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया है।

विद्यालय में अध्ययनरत सभी 167 बच्चों के विद्यालय नहीं आने से शिक्षक बच्चों को बिना पढ़ाए दिनभर इंतजार कर लौट रहे है।

एक स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद जाकिर ने बताया कि उन्होंने इस मामले से एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार आदि को अवगत करवाया, लेकिन किसी ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।

भूतों का साया हटाने के लिए हवन

स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि स्कूल में भूतों का साया है। लोगों ने स्कूल से भूतों का साया हटाने के लिए स्थानीय देवता "तेजाजी" के हवन करवाया जा रहा है।

लोगों का मानना है कि तेजाजी के हवन के कराने से स्कूल पर जो बुरी आत्माओं साया है वह हट जाएगा। इस पूजा में कई शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

हैडमास्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया

इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापक कैलाशचंद लक्षकार का कहना है कि वह अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही इस मामले से ब्लॉक शिक्षाधिकारी कृष्णकुमार गुप्ता व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामरतन आर्य को अवगत करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें