रविवार, 23 फ़रवरी 2014

मोदी को "प्रेंगनेंट लेडी" से जान का खतरा

नई दिल्ली। क्या कोई प्रेगनेंट महिला भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की जान ले सकती है? क्या वह मोदी पर हमला करने की फिराक में है? उस महिला का मकसद क्या है? वह महिला किसके कहने पर ऎसा कदम उठाने की तैयारी में है? ये शक और सवाल देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए माथापच्ची का सबब बने हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में आगामी 3 मार्च को होने वाली रैली में कोई गर्भवती महिला मोदी पर अटैक कर सकती है। इस बारे में अलर्ट भी जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार मोदी 10 से अधिक आतंकी संगठनों की हिट लिस्ट में हैं, इनमें इंडियन मुजाहदीन और सिमी भी शामिल है।

एक समाचार पत्र के मुताबिक इस अलर्ट के बाद स्प्ेशल ब्रांच के एडीजी सुनील कुमार और एडीजी (कानून व्यवस्था) एसके भारद्वाज ने शुक्रवार को पटना का दौरा कर मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा बलों को सचेत रहने तथा प्रेगनेंट महिलाओं पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी है। मोदी की रैली के चलते बिहार की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से कड़ी है। रैली स्थल और आसपास अभी से सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।

सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि कोई महिला गर्भवती का स्वांग रचकर आ सकती है तथा आत्मघाती हमला कर सकती है। आमतौर पर प्रेगनेंट महिलाओं की जांच से परहेज रखने वाली सुरक्षा एजेंसियों इस बार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। यूं तो मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा के लिए चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां रैली से पहले ही पटना की हर गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें