जोधपुर. जोधपुर से अहमदाबाद के लिए बहुप्रतीक्षित शताब्दी एक्सप्रेस इसी सप्ताह चलने की संभावना है। शनिवार को इसके लिए रैक जोधपुर पहुंच चुका है। जोधपुर से अहमदाबाद जाने वाले रेल यात्रियों को अब न केवल कम समय व कम किराए में सफर की सुविधा मिलेगी बल्कि सुबह जोधपुर से चलकर रात 9 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचने का रास्ता भी उपलब्ध हो जाएगा।
जोधपुर से पहली लग्जरी ट्रेनजोधपुर मंडल को पहली बार लग्जरी ट्रेन मिलने जा रही है। 9 माह पहले अजमेर-दिल्ली शताब्दी के रैक को बदलने के दौरान पुराना रैक जोधपुर को देने की तैयारी थी। तभी सीपी जोशी को रेल मंत्रालय मिला। तो इसे उदयपुर से चलाने की तैयारी शुरू हो गई। सीपी हटे तो यह रैक देहरादून चला गया। अब सेंट्रल रेलवे ने 11 कोच का रैक जोधपुर भेज दिया है।
आपके फायदे की ट्रेन
पैसा बचाएगी
अहमदाबाद का थर्ड एसी का किराया 675 रुपए, शताब्दी में लगेंगे 625 रु.।
वक्त कम लेगी
अभी 9.05 घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है, यह ट्रेन 7 घंटे में पहुंचा देगी।
मुंबई सेंट्रल से जोड़ेगी
12 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी, वहां से 2.30 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए शताब्दी मिलेगी।
सुबह जाएगी, रात में आएगी
ट्रेन सुबह 5 बजे जोधपुर से चलने की संभावना है। यह 12.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 2 बजे वापस चलकर रात 9 बजे जोधपुर पहुंचेगी। अभी अहमदाबाद के लिए तीन नियमित ट्रेन व 17 साप्ताहिक ट्रेनें हैं।
हवाई कनेक्टिविटी भी
अहमदाबाद से दोपहर में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि व त्रिवेंद्रम के लिए फ्लाइट हैं। 12 बजे से पहले इन शहरों से फ्लाइट्स अहमदाबाद पहुंचती भी हैं। ऐसे में जोधपुर के यात्री इन फ्लाइट्स को पकड़ सकेंगे।
...और चाय-नाश्ता
यात्रियों को चाय-नाश्ता भी मिलेगा। इसका शुल्क अलग होगा जो किराए की राशि में जुड़ेगा। रेलवे शताब्दी सुपरफास्ट में सुबह की चाय के 10, नाश्ते के 75, लंच व डिनर के 125 और शाम की चाय के 45 रुपए लेती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें