रविवार, 9 फ़रवरी 2014

इस कारनामे से गिनीज बुक शामिल हुआ दंपती

उदयपुर। भीलवाड़ा मूल के उदयपुर निवासी कोगटा दम्पती राम कोगटा व ललिता कोगटा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है।
कोगटा दंपती के दो रिकॉर्ड "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में शामिल कर लिए गए हैं। इनमें से पहला 14 सितंबर 2013 तक 10631 प्रकार के गणेशजी की मूर्तियां और पेंटिंग्स शामिल हैं। दूसरी में गणेशजी की 14 सितंबर 2013 तक 2930 मूर्तियां शामिल हैं।

25 वर्ष राम और ललिता कोगटा ने 11000 तरह के गणेश भगवान की मूर्तियां व पेंटिंग्स संग्रहित की हैं। उल्लेखनीय हैं कि राम कोगटा चार्टर्ड अकाउंटेन्ट एवं कम्पनी सचिव हैं।

उनकी पत्नी ललिता उदयपुर महिला अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक की निदेशक हैं। इनका बेटा देवाशीष भी 800 से अधिक गणेश जी के मुक्त हस्त स्केच बना चुका है।

राम ने बताया कि समय-समय पर वह गणपत्ति के विभिन्न स्वरूपों को शिल्पग्राम, सिटी पैलेस, बागौर की हवेली व मुंबई, दिल्ली में प्रदर्शित कर चुके हैं।

2009 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 2013 में इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक में कोगटा दम्पत्ति का नाम दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें