बुधवार, 8 जनवरी 2014

कामसूत्र अंगूठी! अहमदाबाद के ज्वैलर की अनोखी कलाकारी,

अहमदाबाद। आपने कामसूत्र के कई अनोखे स्वरूपों के बारे में सुना और पढ़ा होगा। लेकिन शायद कामसूत्र अंगूठी के बारे में नहीं। जी हां, गुजरात के विख्यात ज्वैलर दिलीपभाई ने 24 कैरेट की चार ऐसी ही अंगूठियां बनाई है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

प्रत्येक अंगूठी में चार पन्ने हैं और हरेक पन्ने के दोनों तरफ कामसूत्र की चार-चार तस्वीरें हैं। इस तरह चार अंगूठियों में 32 तस्वीरें हैं। अंगूठी के ऊपरी हिस्से पर चारों पन्नों को इस तरह फिट किया गया है कि आप इन्हें अलट-पलटकर देख सकते हैं। इस अद्भुत कलाकारी के लिए दिलीपभाई को जनवरी माह के अंत में श्रीमाली समाज द्वारा नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।

दिलीपभाई के बताए अनुसार लगभग दो साल पहले उन्हें इन अंगूठियों का ऑर्डर राजस्थान की एक बड़ी ज्वैलरी कंपनी ने दिया था। वे आगे कहते हैं.. ‘कामसूत्र के कांसेप्ट वाली अंगूठी की बात सुनकर कुछ देर के लिए मैं भी ठिठक गया था, लेकिन मुझे यह कांसेप्ट बहुत पसंद आया और मैंने ऑर्डर ले लिया। इसके बाद अंगूठी पर उकेरने के लिए कामसूत्र के 32 दृश्यों का चयन कर काम शुरू कर दिया। लगभग दो साल की मेहनत के बाद जब अंगूठियां तैयार होकर मेरे हाथ में आईं तो इन पर मेरा ही दिल आ गया और मैंने ऑर्डर केंसिल कर इन्हें बेचने से मना कर दिया।’ दिलीपभाई के बताए अनुसार 22-22 ग्राम की इन चारों अंगूठियों के निर्माण में लगभग दो साल का समय लगा।

नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है...
अहमदाबाद के गुरुकुल इलाके में रहने वाले दिलीपभाई सोने-चांदी और हीराजड़ित अनोखी कलाकृतियों के लिए पूरे गुजरात में प्रसिद्ध हैं। उनकी इसी उत्कृष्ट कला के लिए उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें