मुंबई। मुंबई से चलकर देहरादून जा रही देहरादून एक्सप्रेस में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों मे एक महिल भी शामिल है। ट्रेन की तीन बोगियों एस-3, एस-4 और एस-5 में आग लगी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की एस-3 बोगी में अज्ञात कारणों से आग लगी और फिर पास की दोनों बोगियों में फैल गई।
हादसे के समय अधिकतर लोग नींद में थ। ऎसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रेन को खाली करवाकर आग पर काबू पाया जा चुका है।
ट्रेन के 6 डिब्बे हटाकर घोडवल स्टेशन भेज दिए गए हैं। रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजे का ऎलान किया है।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अपने प्रियजनों की जानकारी आप 022-23011853 और 022-23007388 पर फोन करके ले सकते हैं।
मरने वालों मे एक महिल भी शामिल है। ट्रेन की तीन बोगियों एस-3, एस-4 और एस-5 में आग लगी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की एस-3 बोगी में अज्ञात कारणों से आग लगी और फिर पास की दोनों बोगियों में फैल गई।
हादसे के समय अधिकतर लोग नींद में थ। ऎसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रेन को खाली करवाकर आग पर काबू पाया जा चुका है।
ट्रेन के 6 डिब्बे हटाकर घोडवल स्टेशन भेज दिए गए हैं। रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजे का ऎलान किया है।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अपने प्रियजनों की जानकारी आप 022-23011853 और 022-23007388 पर फोन करके ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें