बालोतरा रंग रेलिया मनाते हुए रंगे हाथो पकड़े जाने का मामला
बालोतरा। शहर के रबारियो के टांके इलाके में रविवार की शाम को एक निजी स्कूल में लडक़े ओर लड़कियो के रंग रेलिया मनाते हुए रंगे हाथो पकड़े जाने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल के पड़ोसियो की इत्तिला पर पुलिस मोके पर पहुची ओर कमरे में बंद लडक़े ओर लडक़ी को थाने लाया। जानकारी के अनुसार पकड़े गये लडक़ो में स्कूल संचालक का लडक़ा ओर एक पुलिस कार्मिक का रिश्तेदार भी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक थाने में मामले को लेकर रिर्पोट दर्ज नही हुुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें