नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री राखी बिड़ला की कार का शीशा टूटने के बाद रविवार को खबर फैली कि उनकी कार पर हमला किया गया। राखी ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि कार का शीशा एक बच्चे की गेंद लगने से टूटा था। खुद उस बच्चे और उसके पिता ने राखी से माफी भी मांगी। लेकिन आरोप है कि राखी ने पुलिस को ये बात नहीं बताई। इलाके के लोगों का कहना है कि राखी के पिता ने बच्चे के परिवार को अपशब्द भी कहे।
दिल्ली की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री राखी बिड़ला रविवार शाम को अपने भाई की वैगन आर कार में एक मंदिर से लौट रही थीं, इसी दौरान उनकी कार पर कोई चीज आकर गिरी और कार का शीशा चटक गया। इसके बाद खबर फैल गई कि राखी की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। राखी ने इस मामले की शिकायत मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में की।
मामला दिल्ली की मंत्री से जुड़ा था, इसलिए पुलिस फौरन हरकत में आई। लेकिन जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो जांच में हकीकत कुछ और ही निकली। दरअसल, राखी की कार पर कोई पत्थर नहीं बल्कि एक गेंद गिरी थी। और ये गेंद 11 साल के एक बच्चे की थी। बच्चे के मुताबिक रविवार शाम को जब अपने घर की छत पर खेल रहा था, उसी दौरान उसकी गेंद नीचे से गुजर रही राखी की कार पर जा गिरी और उनकी कार का शीशा टूट गया। इसके बाद बच्चा और उसके पिता ने नीचे आकर राखी बिड़ला से माफी मांगी।
बच्चा ने कहा कि उसकी गेंद से राखी की कार का शीशा टूटा, और उसने इसके लिए माफी भी मांगी। इस बात की गवाही इलाके के लोग भी दे रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि राखी बिड़ला ने ये बात पुलिस से क्यों छिपाई। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बच्चे के माफी मांगने की बात क्यों नहीं बताई। वहीं, घटना के तुरंत बाद जब राखी से ये पूछा गया कि क्या वो सुरक्षा लेंगी तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।
राखी ने कहा, 'मैं कोई सुरक्षा नहीं लूंगी। यह हमारे सिद्धांत पर आधारित फैसला है। मैं डरी-सहमी नहीं हूं। मैं लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखूंगी।' हमारी पाटच् की नेता संतोष कोली ने समाज के लिए अपनी जान दे दी। हम लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे संतोष कोली से प्रेरणा मिलती है और ऐसी घटनाओं से डरूंगी नहीं।'
राखी मंगोलपुरी इलाके की विधायक भी हैं। लोगों का कहना है कि जिस नेता को उन्होंने खुद चुनकर मंत्री बनाया हो वो भला उन पर क्यों हमला करेंगे। लोगों का कहना है कि इस घटना को लेकर राखी ने जो रवैया अपनाया वो सुर्खियां बटोरने का सियासी स्टंट है। यही नहीं लोगों का आरोप है कि माफी मांगने के बावजूद राखी के पिता ने बच्चे के परिवार को अपशब्द भी कहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें