सोमवार, 6 जनवरी 2014

एमबीएम इंजीनियरिंग हॉस्टल में फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ रैगिंग



जोधपुर. शनिवार दोपहर- एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज। इंजीनियरिंग फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट्स देवकिशन (परिवर्तित नाम) कॉलेज की ही किसी लड़की से बात कर रहा था। चार-पांच छात्र वहां आते हैं और देवकिशन के साथ मारपीट करते हैं और चेतावनी देकर चले जाते हैं।
एमबीएम इंजीनियरिंग हॉस्टल में फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ रैगिंग
सीनियर्स बुला रहे हैं, हॉस्टल में चल...
शनिवार रात बारह बजे
देवकिशन और उसके सहपाठी राजेश (परिवर्तित नाम) हॉस्टल में पढ़ रहे थे। रात 12 बजे चार-पांच लड़के आते हैं और कहते हैं हॉस्टल संख्या आठ के कमरा नंबर 15 में चलो 'बॉसÓ बुला रहे हैं। दोनों छात्र कमरा संख्या में 15 में जाते हैं। वहां पहले से ही करीबन 20 छात्र मौजूद थे। इन छात्रों ने पहले तो दोनों के साथ मारपीट की। फिर डराया धमकाया और गाली-गलौच की।

फिर देवकिशन को थप्पड़ मारकर कहा लड़की से बात करता है, चल-बे, मुर्गा बन जा। लड़की से बात करना भूल जाएगा। चल जल्दी से मुर्गा बन। दूसरे छात्र राजेश के साथ भी मारपीट हुई। इससे घबराए दोनों छात्रों ने वार्डन डॉ.एसके सिंह से लिखित में शिकायत की। इस बीच छात्रों के अभिभावक आ गए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने का उलाहना दिया। वार्डन ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए अभिभावकों को शांत कर दिया।


बचाने आए तो साथी का पैर तोड़ दिया था

रविवार दोपहर सवा बजे
लाठियों व अन्य हथियारों से लैस होकर कई छात्र हॉस्टल सात व आठ के मेन गेट पर आते हैं। यहां खड़े देवकिशन व राजेश व अन्य छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। उन्हें कुछ सीनियर बचाने आए तो उनको भी पीटा गया। इस बीच देवकिशन को बचा रहे एक अन्य छात्र शक्तिसिंह के पैर में फ्रैक्चर हो गया। ये लड़के बचने के चक्कर में हॉस्टल के बाहर भी भागे, लेकिन यहां भी उन छात्रों ने उनकी पिटाई की। पुलिस आने की सूचना मिली तो वे वहां से भाग गए।

रविन्द्र शर्मा त्न जोधपुर
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल में सीनियर द्वारा जूनियर के साथ मारपीट का एक और मामला सामने आया है। शनिवार और रविवार कोछात्र देवकिशन को लड़की के साथ बातचीत करना महंगा पड़ गया। सीनियर ने उसके साथ जमकर पिटाई की और रैगिंग लेते हुए मुर्गा बना दिया। देवकिशन के सहपाठी राजेश के साथ भी मारपीट की गई।


इस संबंध में रातानाडा थाना पुलिस ने नौ छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त पक्ष के एक छात्र शक्तिसिंह के पैर की हड्डी टूटने पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घबराए दोनों छात्रों ने वार्डन डॉ.एसके सिंह से लिखित में शिकायत की।



दूसरे गुट के छात्रों ने लाठियों व अन्य हथियारों से लैस होकर रविवार दोपहर करीब सवा बजे हॉस्टल सात व आठ के मेन गेट पर खड़े देवकिशन व राजेश के अलावा कुछ अन्य छात्रों के साथ मारपीट कर दी। इस बीच देवकिशन को बचा रहे शक्तिसिंह के पैर में फ्रैक्चर हो गया। इस बीच पुलिस आने की सूचना मिली तो वे वहां से भाग गए। मारपीट करने के मामले में मनीष मीणा, संतोष मीणा, दीपक मीणा, हेमेंद्र मीणा, सागर मीणा, विकास मीणा, राहुल मीणा, महेंद्र मीणा, अर्जुन मीणा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें