रविवार, 5 जनवरी 2014

AAP की मंत्री राखी बिड़ला की कार पर हमला

नई दिल्ली
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री राखी बिड़ला की कार पर रविवार को मंगोलपुरी इलाके में कुछ लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। राखी बिड़ला इस हमले में सुरक्षित बताई जा रही हैं। यह हमला क्यों और किसने किया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। राखी बिड़ला ने इस हमले के बाद हमारे सहयोगी चैनल 'टाइम्स नाउ' से कहा कि वह इस हमले से बिल्कुल में भयभीत नहीं हैं और सुरक्षा की मांग नहीं करेंगी।
Delhi Minister Rakhi Birla's car attacked in Mangolpuri
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में राखी बिड़ला की कार को भीड़ ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि राखी स्थानीय लोगों को संबोधित कर रही थीं, तभी किसी ने उनकी कार की ओर पत्थर फेंक दिया। इससे कार का अगला शीशा टूट गया। यह राखी बिड़ला की निजी कार थी। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। राखी बिड़ला ने मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि 26 साल की राखी बिड़ला आप सरकार में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं। पद संभालने के बाद से वह काफी ऐक्टिव हैं। रैन-बसेरों में रह रहे लोगों की स्थिति का जायजा लेने के लिए उन्होंने पूरी रात बाहर गुजारी थी। सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात दस बजे निरीक्षण किया और सुबह चार बजकर तक काम करती रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें