सोमवार, 23 दिसंबर 2013

गला घोंटकर की थी हत्या



जोधपुर।जैसलमेर रोड स्थित बम्बोर गांव के पास खेत पर बने कमरे में जिस महिला का शव मिला था उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। मृतका के पिता की शिकायत पर झंवर थाने में रविवार को हत्या व दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।

थानाधिकारी नरपतसिंह के अनुसार जैसलमेर जिले के खुड़ी गांव का कृषक रेशमाराम पुत्र जोराराम जोगी का शव शनिवार को बम्बोर से कुछ आगे खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला था। जबकि इसी खेत पर बने कमरे में उसकी पत्नी साहूदेवी का संदिग्ध हालात में शव मिला था। मृतका के गले पर कुछ निशान पाए गए थे। दोनों ही शवों का रविवार को यहां महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत गले पर दबाव डालने के कारण दम घुटने से होना बताया है। जिससे स्पष्ट है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस को आशंका है कि महिला के पति रेशमाराम ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। वहीं, महिला के पिता बाड़मेर जिले में पचपदरा थानान्तर्गत रामीण मूंगड़ा निवासी मालाराम पुत्र हेमाराम जोगी की शिकायत पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि रेमशमाराम उनकी बेटी से मारपीट करता था। जिसके चलते उसी ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद खुदकुशी कर ली। दोनों की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी।

पत्नी को आग लगाई

जोधपुर. शहर के निकटवर्ती गुड़ा विश्नोइयान गांव के पास डूडियों की ढाणी में मनमुटाव के चलते पति ने केरोसिन डालकर पत्नी को आग लगा दी। गम्भीर हालत में परिजन महिला को महात्मा गांधी अस्पताल से अहमदाबाद ले गए हैं। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस के अनुसार डूडियों की ढाणी निवासी पप्पुराम विश्Aोई व उसकी पत्नी परमेश्वरी के बीच लम्बे समय से मनमुटाव चल रहा था। दोनों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद है। शनिवार देर रात परमेश्वरी (38) को गम्भीर रूप से झुलसी हालत में महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया, जहां रविवार सुबह एसीपी ललित शर्मा को दिए पर्चा बयान में उसने आरोप लगाया कि शनिवार रात करीब दस-साढ़े दस बजे उसका पति पप्पूराम घर आया और परमेश्वरी को कमरे में बुलाया। इस दौरान उनमें विवाद हुआ और पप्पूराम ने वहां रखे डिब्बे में से केरोसिन पत्नी पर उड़ेल दिया। फिर उसने पत्नी को आग लगा दी।

महिला का आरोप है कि आग लगाने में मामी ससुर जालाराम, सास भंवरी, देवर ओमाराम, विष्णु व सुनील तथा जेठ स्वरूपराम भी साथ थे। पर्चा बयानों के बाद परिजन महिला को लेकर अहमदाबाद रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच विवाद पुराना है। गत तीन नवम्बर को भी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज करवाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें