मानवेन्द्र सिंह ने राजकीय अस्पताल का किया निरिक्षण
अव्यवस्थाओ को एक सप्ताह में सुधारने के दिए निर्देश
बाड़मेर नवनिर्वाचित विधायक मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार शाम को राजकीय अस्प्ताल का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान अव्यवस्था को देख मानवेन्द्र सिंह ने नाराजगी जताई। मानवेन्द्र सिंह ने अस्प्ताल परिसर सहित वार्डो का भी निरिक्षण कर मरीजो कि कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने मरीजो को फल भी वितरित किये। मानवेन्द्र ने निरिक्षण के बाद बताया कि अस्प्ताल में अव्यवस्था का बोल बाल हें। एक सप्ताह में व्यवस्थाए सुधारने कि हिदायत दी हें ,एक सप्ताह बाद फिर देखेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सबसे बड़े अस्प्ताल में मरीजो कि देखभाल सही तरीके से होनी चाहिए ,उन्होंने निशुल्क दवा वितरण केन्द्रो पर दवाईयो कि उपलब्धता कि जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्प्ताल परिसर को साफ़ और स्वच्छ रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में चिकित्सको कि कमी को जल्द भरा जायेगा उन्होंने कहा कि पैसो कि मकमी नहीं हें ,चिकित्सक और स्टाफ अपनी जिम्मेदारी से काम करे।
fizza mein badlaw aa rha h.kuch kuch badlaw hone lga h.
जवाब देंहटाएं