जयपुर। निकाह का झांसा देकर जिससे संबंध बनाता रहा, जिसकी शिकायत पर जेल पहुंच गया, अब उसी को जीवन संगिनी बनाने जा रहा है। यह कहानी दो माह पहले गिरफ्तार आजाद नगर निवासी मोहसिन खान की है। बुधवार को जयपुर सेंट्रल जेल में उसका निकाह होगा। हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन को मोहसिन को निकाह करने की अनुमति देने का आदेश दिया है। निकाह के लिए काजी और दोनों पक्षों के दो-दो गवाह जेल परिसर में जाएंगे।
क्या था मामला
ट्रांसपोर्ट नगर थाने में युवती की मां ने 1 अक्टूबर को मोहसिन के खिलाफ एफआईआर कराकर निकाह का झांसा देकर उसकी बेटी से संबंध बनाने और बाद में मुकर जाने का आरोप लगाया था। मोहसिन 6 अक्टूबर से हिरासत में है। मोहसिन ने जमानत प्रार्थना पत्र दे हाईकोर्ट से कहा, वह निकाह के लिए पहले भी तैयार था और अब भी तैयार है। युवती का परिवार भी यही चाहता है। जज के.एस. आहलुवालिया ने निकाह को मंजूरी दे दी। बंदी दूल्हे की जमानत पर सुनवाई 2 जनवरी को होगी।
क्या था मामला
ट्रांसपोर्ट नगर थाने में युवती की मां ने 1 अक्टूबर को मोहसिन के खिलाफ एफआईआर कराकर निकाह का झांसा देकर उसकी बेटी से संबंध बनाने और बाद में मुकर जाने का आरोप लगाया था। मोहसिन 6 अक्टूबर से हिरासत में है। मोहसिन ने जमानत प्रार्थना पत्र दे हाईकोर्ट से कहा, वह निकाह के लिए पहले भी तैयार था और अब भी तैयार है। युवती का परिवार भी यही चाहता है। जज के.एस. आहलुवालिया ने निकाह को मंजूरी दे दी। बंदी दूल्हे की जमानत पर सुनवाई 2 जनवरी को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें