मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

किसानों को आज से 7 घंटे बिजली


जयपुर। भाजपा सरकार ने चुनावी वादे के तहत किसानों के बिजली ब्लॉक में एक घंटे तक की बढ़ोतरी की है। मंगलवार शाम से दिन के ब्लॉक में साढे छह घंटे, जबकि रात के ब्लॉक में सात घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे लिए करीब 300 करोड़ रूपए की अतिरिक्त बिजली खरीदी जाएगी। सरकार ने 24 घंटे घरेलू बिजली आपूर्ति के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक के बाद विद्युत भवन में ऊर्जा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पत्रकारों को बताया, अभी किसानों को साढ़े पांच घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है। भाजपा ने 8 घंटे बिजली का वादा किया था, लेकिन विद्युत तंत्र की स्थिति को देखते हुए अभी 7 घंटे बिजली देने का फैसला लिया है। खींवसर ने बताया, ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम के विशेष्ा श्रेणी कनेक्शन में किसानों से 2.10 रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से वसूली की जा रही है।

इसमें भी राहत के लिए सरकार नीति बनाने पर विचार कर रही है। हालांकि, इससे पहले जिन किसानों के कनेक्शन को दो साल हो चुके हैं, उनसे सामान्य कृçष्ा कनेक्शन की तरह ही 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से वसूली की जाएगी।

लौटाई जाएगी अवैध वसूली
खींवसर ने बताया, पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों से नियम विरूद्ध वीसीआर भर गलत वसूली की गई। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के फैसले को स्वीकारते हुए सरकार ऎसे मामलों की समीक्षा कराएगी, गलत वसूली के प्रकरणों को चिन्हित कर किसानों को पैसा भी लौटाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें