मंगलवार, 5 नवंबर 2013

रांची के एक लॉज से NIA को मिले 9 जिंदा बम



नई दिल्ली। पटना सीरियल बम ब्लास्ट के सिलसिले में जांच में जुटी टीम ने सूचना के आधार पर रांची के एक लॉज में छापा मारा। लॉज से एनआईए टीम को 9 जिंदा बम मिले हैं। लेकिन लॉज में रह रहा सख्श पहले ही फरार हो गया। बम को बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है।



एनआईए टीम को सूचना मिली की रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के इमरान लॉज के कमरा नंबर 8 और 9 में कुछ संदिग्ध लोग रुके हैं। सूचना पाकर एनआईए ने लॉज में छापा मारा था। इन छापों के दौरान एनआईए को 9 जिंदा बम के अलावा 19 डेटोनेटर, 12 टाइमर डेवाइस और जिलेटिन की छड़ें भी मिली हैं। हजारीबाग से बम डिफ्यूजल स्कवैड को रांची बुलाया गया। सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। दरअसल खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस मुजाहिब नाम के एक संदिग्ध की तलाश कर रही थी। जिसका नाम पटना धमाकों की पूछताछ के दौरान सामने आया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पटना और गया धमाकों में मुजाहिब का हाथ हो सकता है।



सूत्रों के मुताबिक रांची से बरामद बम और पटना धमाके में इस्तेमाल बम एक जैसे ही हैं। सूत्रों के मुताबिक रांची से बरामद बम भी पटना ले जाने थे। लेकिन वक्त पर बम तैयार नहीं हो पाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें