सोमवार, 4 नवंबर 2013

क्या ओपिनियन पोल से घबरा गई है कांग्रेस?

नई दिल्ली: चुनाव से पहले टीवी न्यूज चैनलों के ओपिनियन पोल से क्या कांग्रेस और सरकार घबरा गई है? कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ओपिनियन पोल को जोक करार दिया है.

दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि ओपिनियन पोल पर रोक लगाई जाए. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कोई भी पैसे देकर अपने पक्ष में ओपिनियन पोल करा सकता है.

आपको बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुवान होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से ओपिनियन पोल पर राय मांगी थी कि इसे बैन कर देना चाहिए या नहीं.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के इस विचार का समर्थन किया है. कांग्रेस के मानवाधिकार एवं कानून विभाग के सचिव के.सी. मित्तल ने कहा था, "हम चुनाव आयोग के चुनाव के दौरान मतदान सवेक्षणों पर रोक लगाने के विचार का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह वैज्ञानिक नहीं होता है. इस तरह के सर्वेक्षण सटीक और पारदर्शी नहीं होते हैं."


चुनाव आयोग को 30 अक्टूबर को लिखित जवाब में कांग्रेस ने कहा कि वह चुनावों के दौरान ओपिनियन पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के विचारों को पूरा समर्थन देता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें