सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

आसाराम पर बनेगी "चल गुरू हो जा शुरू"

मुंबई। नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम इन दिनों बॉलीवुड के लिए हॉट टॉपिक बन गए हैं। आसाराम पर एक साथ दो फिल्में बनने जा रही है। एक का नाम है "चल गुरू हो जा शुरू" और दूसरी का नाम है "सत्संग"। आसाराम पर बनेगी "चल गुरू हो जा शुरू"
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा सत्संग टाइटल से फिल्म बनाने जा रहे हैं। अटकलें है कि फिल्म में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल या मनोज वाजपेयी आसाराम की भूमिका निभा सकते हैं। अर्जुन रामपाल से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे आसाराम बापू बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी।

"चल गुरू हो जा शुरू" टाइटल वाली फिल्म में हेमंत पांडे केन्द्रीय भूमिका में होंगे। पांडे टीवी धारावाहिक ऑफिस ऑफिस से मशहूर हुए थे। पांडे ने इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में होंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म ढोंगी बाबाओं पर केन्द्रित हास्य व्यंग्य फिल्म है। फिल्म में ऎसे सभी बाबाओं के बारे में बताया जाएगा जिन्होंने धर्म को धंधा बना दिया है और सीधी साधी जनता उनकी ठगी का शिकार हो रहा है।

हिमालयन ड्रीम्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में हेमंत पांडे के अलावा चंद्रचूड़ सिंह,मनोज मिश्रा, मनोज पाहवा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैे। फिल्म के निर्देशक हैं मनोज शर्मा। शर्मा 2010 में आसाराम पर स्वाहा नाम से फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म काफी विवादित रही थी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फिल्म रिलीज हो पाई थी। शर्मा ने बताया कि अगले साल मार्च अप्रेल तक फिल्म रिलीज हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें