बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मौलासर अस्पताल में भर्ती



पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मौलासर अस्पताल में भर्ती 
मौलासर  मौलासर कस्बे से पांच किलोमीटर दूर स्थित बावड़ी गांव में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात सामने आई है। घिनौनी वारदात से बच्ची बेहोश हो गई। परिवार के लोग खेत से घर आए तो बच्ची घर पर नहीं मिली। आसपास पता किया तो एक खेत में बेहोश मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

बच्ची को मौलासर अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची का इलाज चल रहा है। दुष्कर्म के आरोपी का पता नहीं चल सका। थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि बावड़ी गांव में शाम को करीब साढ़े छह बजे एक बाइक सवार ने घर के पास खेल रही पांच साल की बच्ची को बहाने से बुला लिया। वह उसे घर से दो सौ मीटर दूर सुनसान जगह ले गया। उसके बाद बच्ची इस हालात में मिली।

वारदात के बाद आरोपी भाग गया। घटना के समय परिजन फसल कटाई करने खेत गए हुए थे। देर शाम को घर लौटे तो बच्ची घर पर नहीं मिली। तलाश की तो पांच साल की बच्ची दो सौ मीटर दूर खेत में मिली। बेहोश बच्ची को परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ अरविंद राम व थानाधिकारी घनश्याम मीणा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। अभी बच्ची ने केवल इतना ही बताया कि आरोपी बाइक पर आया था। बच्ची के दहशत में होने के कारण अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है कि वह कौन था। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार होते ही आरोपी के हुलिये के आधार पर पहचान के प्रयास किए जाएंगे। आसपास के लोगों से भी बाइक सवार के बारे में पता किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही मौलासर थाना क्षेत्र में एक प्रौढ़ व्यक्ति ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें