बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

नागौर में दिनदहाड़े फायरिग दो युवकों को मारी तीन गोलियां


नागौर में दिनदहाड़े फायरिग दो युवकों को मारी तीन गोलियां 

एसपी पहुंचे कोतवाली, ली घटनाक्रम की जानकारी 

तीन युवकों के हाथ में पिस्तौल, 12 राउंड फायरिंग 

नागौर



आदर्श आचार संहिता के बावजूद मंगलवार को नागौर शहर में खुलेआम फायरिंग और जान लेवा हमले की घटना ने शहर में दहशत पैदा कर दी। जमीन विवाद के चलते दो दर्जन हमलावरों ने तलवारों व लाठियों से हमला किया व दिनदहाड़े गोलियां चलाई। घटना में दो युवकों के तीन गोलियां लगी जबकि पांच छह गोलियां स्कार्पियो कार पर लगी। घटना के बाद आरोपी तो भाग गए। शहर में दहशत के चलते पुलिस का पहरा रहा। दोनों घायलों का फिलहाल जोधपुर में उपचार चल रहा है।

थानाधिकारी नगाराम चौधरी ने बताया कि शहर के वाटर वक्र्स चौराहे के पास मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे प्लॉट के विवाद को लेकर तीन कारों में आए हमलावरों ने पहले से वहां खड़े लोगों पर हमला कर फायरिंग कर दी। एक गुट के युवकों द्वारा पिस्टल से की फायरिंग में खेण गांव के पोकरराम उर्फ रामू राम फौजी व कुम्हारी दरवाजा निवासी अल्ताफ पुत्र हनीफ खां को गोलियां लगी। हमलावर यहां वाटर वक्र्स चौराहे के पास दोनों पर माउजर व देशी कट्टों से गोलियां बरसाते हुए भाग गए। इस दौरान उन्होंने उस स्कार्पियो पर भी गोलियां चलाई जो हमले का शिकार लोगों के पास थी। चौराहे पर एक बारगी अफरा तफरी मच गई। लोगों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। भागते हमलावरों को रोकने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई।

घायलों को उनके साथी सी स्कार्पियो कार में लेकर अस्पताल पहुंचे जिस पर हमलावरों ने गोलियां चलाई थी। नागौर अस्पताल में डॉक्टरों ने अल्ताफ के पेट में लगी गोली को निकाला और तत्काल जोधपुर रेफर कर दिया। फौजी पोकरराम के दो गोली लगी। एक गोली उसके पैर में व दूसरी गोली कमर में लगी। यहां डॉक्टरों ने पैर में लगी गोली को निकाल लिया। कमर में लगी गोली नहीं निकाली जा सकी। उसे भी जोधपुर रेफर कर दिया।

वहां दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। थानाधिकारी नगाराम चौधरी ने बताया कि देर शाम तक पुलिस ने चैनार, ताऊसर, कंवलीसर सहित कई जगह दबिश भी दी। देर रात तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया। देर रात को सूचना मिली कि पोकरराम के रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी है। बुधवार को ऑपरेशन कर गोली निकाली जाएगी। वहीं देर रात में अल्ताफ को अहमदाबाद रेफर किया।
क्यों 
जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में चल रहा था विवाद 

कहां 

वाटर वक्र्स चौराहे की घटना। 

क्या 

तीन गाडिय़ों में आए दो दर्जन हमलावरों ने दो युवकों को तीन गोलियां मारी। स्कार्पियो के शीशे फोड़े। कई गोलियां स्कार्पियो पर भी लगी। 

चुनावों के समय हुई इस संगीन वारदात को देखते हुए एसपी ओमप्रकाश शर्मा भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली और सीओ राकेश पुरी व थानाधिकारी नगाराम चौधरी को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए। शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के भी निर्देश दिए। 
  
दोनों युवक जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती। आरोपी नामजद, तीन हिरासत में, अल्ताफ अहमदाबाद रेफर। पोकरराम की रीड की हड्डी में धंसी गोली, आज होगा ऑपरेशन 

पर्चा बयान में घायल पोकरराम जाट ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे गौतम की स्कोर्पियो में अल्ताफ, फौजी पोकर राम, उस्मान, दिनेश, गौतम व असगर मूंडवा चौराहा से मानासर जा रहे थे। उनके पीछे एक मेजर जीप, सफारी व एक अन्य गाड़ी लेकर कुछ युवकों ने पीछा किया। वाटर वक्र्स चौराहे के पास एक शो रूम के आगे जीप को स्कॉर्पियो के आड़े देकर टक्कर मारी। रिपोर्ट में बताया कि 15 से 20 युवकों ने लाठियों व सरियों से स्कोर्पियो के कांच फोड़ दिए और उनसे मारपीट शुरू कर दी। पोकर राम फौजी व अल्ताफ स्कॉर्पियो से नीचे उतर गए। दोनों के उतरते ही युवकों ने पिस्तौल से फायर कर दिया। भाग रहे पोकर राम के एक गोली पैर में और दूसरी कमर में लगी। अल्ताफ के गोली पेट में लगी। इसके बाद भी युवकों ने स्कॉर्पियो पर फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवकों के हाथों में पिस्टल थी। करीब 8 से 12 राउंड फायरिंग हुई है। स्कॉर्पियो की फाटकों पर गोलियों के निशान मिले हैं। सूचना पर सीओ राकेश पुरी व थानाधिकारी नगाराम चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस को मौके पर लाठियां, सरिए, 9 एमएम की गोलियों के दो खोल मिले। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें