बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

आचार संहिता बेक डेट लोकार्पण की जांच रिपोर्ट में देरी


आचार संहिता बेक डेट लोकार्पण की जांच रिपोर्ट में देरी 
जाखड़ो की ढाणी में स्कूल लोकार्पण का मामला, कार्रवाई में लेटलतीफी से प्रशासन की कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह


बाड़मेर आचार संहिता लागू होने के बाद जाखड़ों की ढाणी स्कूल के लोकार्पण के मामले की जांच रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई में लेटलतीफी से प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा है। हालांकि एडीएम के निर्देशानुसार एसडीएम बाड़मेर ने जांच कर एडीएम को भी सौंपी है। लेकिन अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक लोकार्पण समारोह की जांच में एसडीएम राकेश कुमार शर्मा ने कई अहम सबूत जुटाए है। 5 अक्टूबर को एसडीएम सुबह 11 बजे जांच के लिए जाखड़ों की ढाणी ग्राम पंचायत पहुंचे थे, जहां लोकार्पण स्थल का जायजा लेने के साथ ही अनावरण पट्टिका, समारोह स्थल का जायजा लिया। इसके अलावा वहां मौजूद कुछ लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली गई। इसके बाद दूसरे दिन इस संबंध में कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों से भी पूछताछ किए जाने के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट एडीएम को सुपुर्द कर दी है। अभी तक आचार संहिता के उल्लंघन मामले का खुलासा नहीं हुआ है। जिससे जांच पर सवाल खड़े होने लगे है। एक तरफ प्रशासन की ओर से जांच पूरी की जा चुकी है, वहीं दूसरी तरफ इस जांच के मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। सवाल तो ये भी है कि क्या प्रशासन इस मामले में लिप्त अधिकारियों व अन्य लोगों को बचाए जाने के प्रयास कर रहा है। 

मैंने जांच रिपोर्ट सौंप दी
॥मैंने पूरे मामले की जांच कलेक्टर को सुपुर्द कर दी है। जांच में कौन-कौन दोषी है मैं नहीं बता सकता हूं। इस मामले में कलेक्टर ही फाइनल जानकारी दे सकते है।
राकेश कुमार, एसडीएम, बाड़मेर
प्रक्रिया चल रही है
॥जांच रिपोर्ट मेरे पास आ गई है, लेकिन अब तक जांच प्रक्रिया में है। बुधवार तक फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।
अरुण पुरोहित, एडीएम बाड़मेर
एडीएम ही बता पाएंगे
॥इस मामले में एडीएम के पास फाइल है वो ही बता पाएंगे। एडीएम से पत्ता कर सकते है।
भानु प्रकाश एटुरू, कलेक्टर बाड़मेर

1 टिप्पणी: