बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

पटवारी आठ हजार की घूस लेते गिरफ्तार

जोधपुर।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जमीन का फौतदगी (मृत्यु उपरांत) म्युटेशन भरने की एवज में आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते जोधपुर जिले में सेवकी कला के पटवारी को मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके दो मकानों की तलाशी भी शुरू की गई है।
पटवारी आठ हजार की घूस लेते गिरफ्तार
बयूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार सुरपुरा कला निवासी अन्नराज पुत्र जस्सूराम गौड़ ने गत तीन अक्टूबर को यहां ब्यूरो चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत पेश की। उसका आरोप है कि उनकी भूमि का फौतदगी म्युटेशन भरने की एवज में सेवकी कला का पटवारी (अतिरिक्त प्रभारी सुरपुरा कला तहसील बावड़ी) भंवरलाल विश्Aोई दस हजार रूपए मांग रहा है। शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाए जाने पर पटवारी द्वारा आठ हजार रूपए मांगने की पुष्टि हुई।


इस पर ब्यूरो के दल ने मंगलवार को परिवादी अन्नराज गौड़ को रिश्वत राशि देने के लिए गंगाणी स्थित पटवारघर भेजा, जहां उसने पटवारी लूनी थानान्तर्गत भगतासनी गांव निवासी भंवरलाल पुत्र खम्मुराम विश्Aोई को दिए।


तभी उपाधीक्षक नरपतसिंह की अगुवाई में एसीबी दल ने दबिश देकर भंवरलाल को पकड़ लिया। इस दौरान उसने रिश्वत राशि वहां खड़े एक अन्य गंगाणी निवासी घेवरचंद माली को दे दी। ब्यूरो ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो की दो टीमों ने भंवरलाल के भगतासनी स्थित पैतृक गांव तथा सारण नगर स्थित दोनों मकानों की तलाशी का कार्य शुरू किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें