मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

सोनिया 2016 में होना चाहती हैं रिटायर'



नई दिल्ली।। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्र 2016 में 70 साल की हो जाएगी और तब वह रिटायरमेंट ले लेंगी। यही वजह है कि पार्टी ने उनके बेटे राहुल गांधी को बड़ी भूमिका देने के लिए तैयार किया है। यह दावा एक किताब में किया गया है।

पत्रकार और लेखक रशीद किदवई ने अपनी किताब '24 अकबर रोड' के संशोधित इडिशन में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी इच्छा के बारे में अपने जन्मदिन 9 दिसंबर 2012 को पार्टी के बड़े नेताओं को रू-ब-रू कराया।

किताब में कहा गया है कि इस ऐलान से पार्टी के नेता सन्न रह गए, क्योंकि भारतीय राजनीति में आज तक किसी नेता ने अवकाश नहीं लिया है। घबराए पार्टी नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि राहुल को 'चार्ज' लेने दें। किताब में आगे लिखा है कि राहुल (42) को मनाने की कोशिश तभी से शुरू हो गई, लेकिन तब कांग्रेस के महासचिव रहे राहुल नहीं माने।प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल को मंत्रिमंडल में आने के लिए मनाने की कोशिश की। मनमोहन सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि राहुल मंत्रिमंडल में शामिल होने या पार्टी में नंबर दो की हैसियत में से किसी एक का चुनाव करें। उन्होंने संगठन को तरजीह दी।
इसी के बाद राहुल को जयपुर में आयोजित 'चेतना शिविर' में 19 जनवरी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया। किदवई का कहना है कि राहुल गांधी के उभरने के बावजूद कांग्रेस नेताओं को सोनिया गांधी के अवकाश की डेडलाइन परेशान कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें