मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सभी की भागीदारी जरूरी


स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सभी की भागीदारी जरूरी 

बाडमेर, 8 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुप्रकाष एटुरू ने चुनाव में स्वच्छता के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाने का आहवान किया है। उन्होने कहा कि मीडिया पेड न्यूज के सन्दर्भ में स्वनियन्त्रण रखें।

एटूरू मंगलवार को जिला कार्यालय सिथत अपने कक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रकाशित प्रसारित होने वाली सभी पेड न्यूज और विज्ञापनों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

उन्होने कहा कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापन एमसीएमसी द्वारा प्रमाणित होने चाहिए। बिना प्रमाणित प्रसारित होने वाले विज्ञापन तुरन्त प्रभाव से रोके जाएगें।

एटूरू ने कहा कि जिला स्तरीय एमसीएमसी का मुख्य कार्य राजनीतिक विज्ञापन सामग्री का प्रमाणीकरण और अखबारों में प्रकाशित खबरों की मानिटरिंग करना होगा। निर्वाचन विभाग द्वारा दी गर्इ गाइड लाइन के अलावा कमेटी के सदस्यों को पेड न्यूज के चयन में स्वविवेक का भी इस्तेमाल करना होगा।

उन्होने कहा कि अगर कमेटी किसी भी खबर को संदिग्धता के आधार पर पेड न्यूज मानती है तो इस सन्दर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंघित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा। इस सन्दर्भ में किसी भी मीडिया संस्थान को नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। यदि जिला निर्वाचन अधिकारी के नोटिस के बाद प्रत्याशी पेड न्यूज को स्वीकार करता है तो उस न्यूज को विज्ञापन मानते हुए डीपीआर द्वारा निर्घारित विज्ञापन दर पर वह खर्चा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड दिया जाएगा।

उन्होने कहा कि पेड न्यूज आज गम्भीर बीमारी बन गर्इ है। चुनावों के दौरान इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है। पेड न्यूज पर लगाम लगाने के लिए ही आयोग ने राज्य में पहली बार एमसीएमसी का गठन किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व सरकारी अथवा सार्वजनिक खर्च पर लगाये गये होर्डिंग, विज्ञापन, पोस्टर आदि जिनमें सत्ताधारी दल की उपलबिधयां प्रदर्शित हैं, को तत्काल हटाये जाने तथा चुनाव सम्पन्न होने तक इन्हें नहीं लगाये जाने के निर्देश दिए हैं।

इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है तथा आदर्श आचार संहिता प्रवर्तन में आ चुकी है इसलिए इसकी जानकारी राजनैतिक दलों के साथ साथ आम जन को मिले इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार अति आवश्यक है। उन्होने मीडिया से लोकतन्त्र की मजबूती के लिए अपनी सकि्रया भागीदारी का आहवान किया। उन्होने चुनाव के दौरान प्रलोभनों तथा अवैध रूप से धन के लेन देन के संबंध में कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी। बैठक में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी तथा विभिन्न प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपसिथत थे।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें