मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

गूगल सर्च में भी भाजपा के पीएम इन वेटिंग नमो-नमो

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सर्च इंजन गूगल पर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भारी पड रहे हैं। गूगल सर्च में भी भाजपा के पीएम इन वेटिंग नमो-नमो
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंडिया द्वारा एक मार्च 2013 से 31 अगस्त 2013 के बीच कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। इसमें इंटरनेट पर सर्च किये जाने वाले 10 प्रमुख राजनेताओं में मोदी पहले पायदान पर हैं और राजनीतिक दलों में भी भारतीय जनता पार्टी अव्वल है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इंटरनेट पर सर्च किये जाने वाले राजनेताओ के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक पायदान ऊपर है, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चौथे स्थान पर हैं। भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड फेंकने के आह्वान के साथ राजनीति में आए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठवें स्थान पर और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज नौंवे और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह 10वें पायदान पर हैं।

भाजपा के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और शिवसेना का नंबर आता है। सर्च किए गए टॉप टेन नेताओं में से चार कांग्रेस और दो भाजपा के नेता शामिल हैं।


40 फीसदी शहरी वोटर्स मतदान को लेकर असमंजस में

भारत का 40 फीसदी शहरी अपने वोट के प्रयोग को लेकर असमंजस की स्थिती में है। वे कोई एक राजनीतिक पार्टी चुन नहीं पा रहे हैं। यह खुलासा भी गूगल के सर्वे में हुआ है। यह सर्वे उस वक्त आया है जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।

सर्वे में ज्यादत्तर मतदाताओं का कहना है कि पार्टी की बजाय स्थानीय उम्मीदवार महत्वपूर्ण है। 11 फीसद ने माना है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मतदाताओं के फैसले को बदलने में भूमिका निभाता है। साथ ही शहरी लोगों ने स्थानीय उम्मीदवारों की इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को कम बताया।

गूगन ने चुनाव में इंटरनेट के योगदान को लकेर यह सर्व किया है। इसमें सात हजार इंटरनेट यूजर्स, 108 निर्वाच क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें