मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

कुएं में गिरने से मां-बेटे की मौत

कुएं में गिरने से मां-बेटे की मौत

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में स्थित सुमेरपुर कला गांव में मंगलवार को कुएं में गिरी महिला और उसके बेटे की मौत हो गई तथा छह वर्षीय बेटी प्रिया को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार अपराह्न करीब साढे बारह बजे सुुमेरपुर कला गांव में स्थित कुएं में गिरने से बदन सिंह की पत्नी रीना तथा उसके आठ वर्षीय पुत्र प्रान्त की मौत हो गई। शोर मचने पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने प्रिया को कुएं से निकाल लिया।

उसे महुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल यह पतानही चल पाया है कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए कुएं में कूदी अथवा सभी का पैर फिसल जाने के कारण वे कुएं में गिरे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें