सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

कांग्रेस सांसद बीरेंद्र सिंह ने राजनीति को बताया सबसे कमाऊ धंधा



अंबाला, जागरण संवाददाता। कांग्रेस सांसद बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति सबसे अच्छा धंधा है। कोई बिजनेस या सरकारी नौकरी में फेल हो जाए, अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर या वकील न बन सके तो राजनीति में आ जाए। यहां कई लोगों का ऐसा दांव लगता है कि करोड़ों नहीं अरबों कमा लेते हैं।
congress


बीरेंद्र सिंह छावनी स्थित बीपीएस प्लेनेटोरियम में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद के इस आयोजन की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा थीं।

बीरेंद्र सिंह ने संबोधन में वाल्मीकि समाज के लोगों को मेहनतकश व बहादुर बताया। राजनेताओं पर बोलते हुए वे लय में बहते गए। खूब-खरी खोटी सुनाते हुए वह बोले, ऐसे ही लोग सही आदमियों को दबाने का काम करते हैं और राजनीति में अच्छा काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध का झंडा उठाने वाले बीरेंद्र सिंह पहले भी अपने बयान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। कई बार उन्हें बयानों से पलटना भी पड़ा।

भाजपा नेता और विधायक अनिल विज ने बीरेंद्र के ताजा बयान को कांग्रेस की सोच बताया और कहा इसी वजह से देश का आज बुरा हाल है। क्योंकि कांग्रेस राजनीति को सेवा नहीं, वरन धंधा मानती है। उन्होंने कहा कि संभव है कि बीरेंद्र का इशारा अपने मुख्यमंत्री और पार्टी के विधायकों की तरफ हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें